समाचार

28 जुलाई को होगा गोमटगिरी पर वृक्षारोपण : वृक्षारोपण के लिए मशीनों से गड्ढों का कार्य प्रगति पर


गोमटगिरी पर 28 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण हेतु दो मशीनों से गड्ढों का कार्य प्रगति पर है। कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश व महामंत्री डीके जैन के समन्वय से सभापति राजेंद्र राठोर ने गोमटगिरी का दौरा कर हर संभव सहयोग करने का वादा किया। तलहटी के तालाब का गहरी करण भी नगर निगम करेगा, इसके साथ ही बावड़ी का सफाई कार्य भी हो रहा है। पढ़िए यह रिपोर्ट…


इंदौर। गोमटगिरी पर 28 जुलाई को होने वाले वृक्षारोपण हेतु दो मशीनों से गड्ढों का कार्य प्रगति पर है। कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश व महामंत्री डीके जैन के समन्वय से सभापति राजेंद्र राठोर ने गोमटगिरी का दौरा कर हर संभव सहयोग करने का वादा किया। तलहटी के तालाब का गहरी करण भी नगर निगम करेगा, इसके साथ ही बावड़ी का सफाई कार्य भी हो रहा है।

अभी तक सात सौ गड्ढे करवा चुके हैं। आज सभापति ने एक गड्ढा करने की मशीन और भेज दी, कार्य की गति तेज हो गई, संभव है कि 2550 ही नहीं, 5000 पांच हजार पेड़ लगाने में सफल हो जाएं। सभापति ने नर्मदा परियोजना वाले अधिकारियों को नल कनेक्शन देने के स्पाट पर आदेश दे दिये। उन्होंने बताया कि गोमटगिरी पर पानी की कोई कमी नहीं आने देंगे।

अधिक से अधिक गड्ढे लगाकर पौधे लगवाए जाएंगे। पहाड़ी मोरम की होने की वजह से मशीन के बाद कई जगह मैन पावर से भी काम करवा रहे हैं। तलहटी पर गुमटियां लगना शुरू हो गई थी, वो भी तुरंत प्रभाव से हटाई गई। इस अवसर पर सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेन्द्र वेद, महामंत्री डीके जैन, विमल सेठी , सुधीर कासलीवाल, रवि विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे। पौधारोपण संयोजक नकुल पाटोदी, पिंकेश टोग्या, राजेश गोधा, बबलू पाटोदी ने बताया कि सम्पूर्ण पेड़ों को स्पिंकल से सींचने की तीन वर्षों तक अहम भूमिका निभाने वाले रत्नेश टोग्या एवं मेनेजर गोमटगिरी अनिल जैन उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें