श्रीमहावीरजी महामस्तकाभिषेक समाचार

आर्यिका श्री संकल्पमति माताजी का समाधिमरण

जयपुर. राजेश पंचोलिया।

आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के सान्निध्य में उनकी शिष्या आर्यिका श्री संकल्प मति माता जी का

24 नवंबर 2022 प्रात: 5:43 मिनिट पर का समाधिमरण हो गया

 

आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज की संघस्थ आर्यिका श्री संकल्प मति माताजी का गुरुवार को प्रातः 5.43 बजे को आचार्य श्री से सिद्ध मंत्रोचार सुनते हुए समता भाव पूर्वक समाधि मरण हुआ।

पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्धमान सागर जी से 2 नवंबर 2022 को दीक्षित 78 वर्षीय आर्यिका श्री संकल्पमति माताजी ने यम सल्लेखना में 14 उपवास तथा एक नवंबर से 24 नवंबर तक 24 उपवास में मात्र 4 दिन केवल जल लिया । गुरुवार को समाधिस्थ आर्यिका श्री संकल्पमति जी की विमान यात्रा डोला निकाला गया जिसमे आचार्य श्री, संघस्थ साधु, आर्यिका श्री सरस्वतीमति जी,आर्यिका श्री सृष्ठि भुषण माताजी के संघ शामिल हुए।

श्रीमहावीर जी में कृष्णा देवी आश्रम के निकट प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र परिसर में पंचामृत अभिषेक और पूजन कर आर्यिका श्री के अग्नि संस्कार किए गए।

अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में निर्यापकाचार्य पंचम पट्टाधीश वात्सल्य वारिधि 108 आचार्य श्री वर्धमान सागर जी ससंघ सानिध्य में 105 आर्यिका श्री संकल्पमति जी ने 6 नवंबर को संल्लेखना धारण कर संस्तारारोहण किया था ।

आचार्य श्री वर्धमान सागर जी ने क्षपकोत्तमा आर्यिका श्री संकल्प मति जी को संबोधन देते हुए कहा कि आप आचार्य श्री शान्ति सागर जी की गौरवशाली परंपरा में दीक्षित है। आपको देव शास्त्र एवम गुरु के प्रति सचेत रहते हुए आत्मा और शरीर की भिन्नता का चिंतन करते हुए उत्तम समाधि करना है।

एक परिचय

आर्यिका श्री संकल्प मति जी का दीक्षा के पूर्व नाम श्रीमती कमला देवी था। वे उदयपुर की रहने वाली थीं। आप पूर्व से सात 7 प्रतिमा की व्रती हैं । शरीर की नश्वरता को समझ कर आप कुछ माह पूर्व श्री महावीर जी में वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी को दीक्षा के लिए निवेदन करने आई ।

अनायास वाहन की टक्कर कारण फेक्चर हो गया । 78 वर्षीय कमला देवी के निवेदन पर दिनांक 2 नवंबर 2022 को वात्सल्य वारीधी आचार्य श्री वर्धमान सागर जी ने आपको महावीर जी में आर्यिका दीक्षा दी।आपका भरा पूरा परिवार वात्सल्य वारिधी भक्त परिवार है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें