मुरैना। परम पूज्य गणिनी आर्यिका श्री स्वस्ति भूषण माताजी के सानिध्य में बंंधुवर प्रशिक्षण शिविर 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक ज्ञान तीर्थ मुरैना में आयोजित किया जाएगा। शिविर की शुरुआत 25 दिसंबर को द्वीप प्रज्वलन एवं घ्वजारोहण से होगी। माताजी की आज्ञानुसार भाग लेने वाले विद्वानों को पूरे दिनों शिविर में भाग लेना होगा। संयोजक शिविर पं कमल जैन हाथीशाह, भोपाल ने बताया कि शीत का समय होने के कारण अपनी व्यवस्था से पधारें। सभी अपने आने की सूचना 20 दिसंबर तक पूरे पते एवं मोबाइल नंबर के साथ अवश्य दे दें, जिससे आवास एवं भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की जा सके। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7987357168 पर संपर्क किया जा सकता है।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1