इंदौर नगर की दिगंबर जैन समाज परिवहन नगर की नई कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह हुआ। इसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारी और समाजजन मौजूद थे। पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। पढ़िए इंदौर से यह खबर…
इंदौर। दिगंबर जैन समाज परिवहन नगर इन्दौर की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इसमें दक्षिण क्षेत्र दिगंबर जैन समाज के नवीन अध्यक्ष नवनीत जैन, सचिव अभिषेक जैन, कोषाध्यक्ष चंदन जैन, महिला संगठन नवीन अध्यक्ष भारती जैन, सचिव सुब्रिता जैन मौजूद थे।
इनके आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम
नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कोषाध्यक्ष हंसा जैन, वरिष्ठ राकेश विनायका, सुरेन्द्र बाकलीवाल, प्रदीप बड़जात्या, राकेश जी जैन एमआईसी मेंबर इंदौर, कैलाश लुहाड़िया, कमल जी रावका, प्रकाश जैन, सुभाष सेठिया, दीपक पाटनी के विशेष आथित्य में हुआ।
इनकी उपस्थिति भी रही खास
शपथ विधि अधिकार डॉ.अनुपम जैन, सुनील जैन ईशान, जयंत जटाले, सुधीर जैन, दिनेश जैन, शिरीष जैन, ऋषभ जैन, समाज संरक्षक कनक लता जैन, मंजू झांझरी एवं समाज जन की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।
इन्होंने किया संचालन
कार्यक्रम का संचालन शानल जैन, सुधांशु जैन ने किया। मंगलाचरण मोना जैन, आशी जैन एवं मंगलाचरण नृत्य आरवी धनोते तथा ताशी जैन ने प्रस्तुत किया।
Add Comment