समाचार

आचार्यश्री श्रुतधरनंदी का मंगल विहार शनिवार को: आचार्यश्री खूंता के लिए मंगल विहार करेंगे


आचार्य श्री श्रुतधरनंदी जी महाराज, मुनि श्री उत्कर्ष कीर्ति जी, क्षुल्लक श्री सुप्रभात सागर जी महाराज ससंघ 3 (तीन) पिच्छी का मंगल विहार शनिवार को होगा। इस अवसर पर खंूता ग्राम की ओर विहार के लिए श्रीफल भेंट किया गया। उन्होंने स्वीकृति भी दी है। पढिए धरियावद से यह खबर…


धरियावद। नगर के श्री महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर में विराजित जैनाचार्य श्री कुंथुसागर जी महाराज के शिष्य आचार्य श्री श्रुतधरनंदी जी महाराज, मुनि श्री उत्कर्ष कीर्ति जी, क्षुल्लक श्री सुप्रभात सागर जी महाराज ससंघ 3 (तीन) पिच्छी का मंगल विहार शनिवार दोपहर 2.30 बजे खूंता (श्रीनगर) की ओर होगा। आचार्यश्री श्रुतधरनंदी जी महाराज को शुक्रवार सायं खूंता श्री समाज के सेठ केसरीमल अणदावत के नेतृत्व में समाजजन ने खूंता ग्राम की ओर मंगल विहार के लिए श्रीफल भेंट किया तो आचार्य श्री ने विहार की स्वीकृति प्रदान की।

दिगंबर जैन समाज के अशोककुमार जेतावत ने बताया कि महाराज जी दिगंबर जैन मऊ अतिशय क्षेत्र के दर्शन करते हुए खूंता के लिए मंगल विहार करेंगे। रात्रि विश्राम और रविवार प्रातः आहारचर्या खूंता ग्राम में ही होगी। अल्प प्रवास के बाद आचार्य संघ का आगामी दिनों में मूंगाणा, पारसोला, नरवाली, खमेरा, घाटोल, की तरफ मंगल विहार संभावित है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
0
+1
1

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें