मासन स्तंभ पंच कल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव की वर्षगांठ परम पूज्य 105 आर्यिका मां विकाम्यामति माताजी के सानिध्य में मनाई गई। इस अवसर पर मानस स्तंभ में भगवान आदिनाथ की प्रतिमाओं का 108 कलशों से अभिषेक किया गया। पढ़िए सुरेश चंद्र गांधी की रिपोर्ट…
नौगामा। मानस स्तंभ पंच कल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव की वर्षगांठ परम पूज्य 105 आर्यिका मां विकाम्यामति माताजी के सानिध्य में मनाई गई। इस अवसर पर मानस स्तंभ में भगवान आदिनाथ की प्रतिमाओं का 108 कलशों से अभिषेक किया गया। प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य गांधी मनीष सुरेश चंद्र, पंचोरी प्रांजल अरविंद, गांधी, राजेंद्र कुमार, मीठालाल पिंडारमिया, जीतमल शांतिलाल को प्राप्त हुआ एवं मानस्तम्भ पर धर्म ध्वजा चढ़ाने का सौभाग्य पंचोरी दीपक कुमार अमृतलाल परिवार को प्राप्त हुआ।
परम पूज्य माता जी के मुखारविंद से विशेष शांति धारा अभिषेक के पश्चात मंगलमय प्रवचन किया गया। माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि विशाल जिनालय व प्राचीन मंदिर के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है। आज हमें मानव स्तंभ के अभिषेक अभिमान का त्याग करना होगा। परमार्थ के पद पर अग्रेषित करने लायक बनाना होगा।
आदिनाथ मंदिर पर 52 डेरी जिनालय की धर्म ध्वजाएं चढ़ाई गईं। धर्म ध्वजा चढ़ाने का सौभाग्य पंचोली केसरीलम शांतिलाल को मिला। इस अवसर पर माताजी ने अपने प्रवचन में कहा कि नौगामा नगर का सौभाग्य है कि आज मानस्थान वार्षिकोत्सव में साधु का सानिध्य मिला है। इस अवसर पर जैन समाज द्वारा माताजी को श्रीफल भेंट कर महावीर जयंती नौगामा नगर में मनाने हेतु निवेदन किया। कार्यक्रम का संचालन विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी भारत पंचोली द्वारा किया गया।
Add Comment