साबला(डूंगरपुर) । आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डूंगरपुर जिले के साबला कस्बे की निवासी प्रेक्षा कोठारी सोमवार को पहली बार कस्बे में पहुंची। उनके स्वागत- सम्मान में समाज के लोगों सहित ग्रामीणों ने पलक- पावड़े बिछा दिए। दोपहर में आईएएस प्रेक्षा कोठारी की मावजी सर्किल पर श्री दिगम्बर जैन सहित सर्वसमाज के लोगों ने उनकी फूल मालाओं के साथ भव्य आगवानी की। मावजी सर्किल से स्वागत यात्रा के रूप में प्रेक्षा अम्बिका गरबा चौक पहुंची जहां उन्होंने माँ अम्बे के दर्शन, श्री पद्म प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में सोलह श्रंगार की पूजन थाली व श्री फल के साथ भगवान की आराधना की। मंदिर में जैन समाज की ओर से प्रेक्षा का राजमल सेठ, महावीर सेठ, गणेशलाल सराफ, दिनेश सराफ, सहित समाज के वरिष्ठजनों ने श्रीफल व शॉल ओढ़ाकर सम्मान व अभिनन्दन किया।

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए प्रेक्षा ने अपनी पहली प्राथमिकता महिला सशक्तिकरण के साथ गरीब तबके के लोगों को हर सरकारी योजना का भरपूर लाभ देने का प्रयास करना बताया। प्रेक्षा अपनी सफलता के पीछे दादाश्री स्वर्गीय कांतिलाल कोठारी का आशीर्वाद और माता संगीता देवी व राजेश कोठारी की प्रेरणा मानती हैं।



Add Comment