समाचार

महिला महासभा के निर्विरोध चुनाव सम्पन्न

मदनगंज-किशनगढ़ । भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला महासभा किशनगढ़ इकाई राजस्थान के तीन वर्षीय चुनाव पारसमल बाकलीवाल के निर्देशानुसार सम्पन्न हुए। इसमें अनिता बाकलीवाल अध्यक्ष, डोली पाटनी मंत्री, संगीता बाकलीवाल कोषाध्यक्ष, अंजु गोधा योजना मंत्री, मीना दोसी संगठन मंत्री एवं मंजु झांझरी सांस्कृतिक मंत्री चुनी गई। ज्योति पाटोदी उपाध्यक्ष, रेखा बाकलीवाल उपमंत्री, विनिता कासलीवाल उपसांस्कृतिक मंत्री, अनिता खंडाच सह संगठन मंत्री, अनिता पांड्या सह कोषाध्यक्ष, रचना गंगवाल सहयोजना मंत्री, प्रियंका सेठी धर्मप्रभावना मंत्री एवं शालू बज प्रचार प्रसार मंत्री चुनी गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष बाकलीवाल ने आगामी कार्यक्रम व समाज में आवश्यकतानुसार कार्य में सहयोग करने के लिए आह्वान किया। सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें