समाचार

माही सेठ ने जड़ा अर्धशतक 

माही सेठ ने जड़ा अर्धशतक

जयपुर.संजय सेठ । जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलते हुए धारियवाद की माही सेठ ने जयपुर के लक्ष्य क्रिकेट ग्राउंड यूथ लक्ष्य क्रिकेट कप के लीग मैच में अर्धशतक जड़ा। शिवा एकेडमी के खिलाफ प्रथम विकेट 89 रन पर गिरने के बाद पिच पर उतरीं माही सेठ ने 60 बॉल पर चार चौकों की मदद से 54 रन बनाए।

उन्होंने अक्षत यादव के साथ दूसरे विकट की भागीदारी में 118 रन जोड़े और चौथे विकेट के लिए दर्शील घीया के साथ 34 रन की भागीदारी की। जब टीम का स्कोर 243 रन था, तब माही आउट हुईं। उनकी टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट पर 407 रन बनाए। उनके साथी ओपनर अक्षत ने 70 बाल पर 93 रन, दर्शील ने 57 बाल पर 97 रन, यस बलदानी ने 36 बॉल पर 65 रन बनाए।

जवाब में 407 रन का पीछा करते हुए शिवा एकेडमी ने 32 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई। जयपुरिया की खुशी जैन ने सात ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए। मैच में यूथ अंडर 14 वर्ष के 7 बॉयज व 4 गर्ल्स खिलाड़ियों की टीम बनाई गई l व्हाइट लेदर बाल से 40 ओवर का मैच खेला जा रहा है। जयपुरिया की टीम ने शिवा क्रिकेट एकेडमी को 248 रन से हराया। माही ने विकट कीपिंग करते हुए दो स्टम्प आउट भी किए।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें