समाचार

महावीर जन्म कल्याणक पर विशेष : 123 दिगंबर जैन मंदिरों वाला इंदौर, 18 में मूलनायक भगवान महावीर – रेखा संजय जैन

इंदौर । इंदौर में लगभग 123 दिगंबर जैन मंदिर हैं, जिनमें से 18 मंदिरों में मूलनायक के रूप में भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान है। हालांकि अन्य मंदिरों में भगवान महावीर की प्रतिमा है, लेकिन वह मूलनायक यानी मुख्य प्रतिमा नहीं है। भगवान महावीर की ये प्रतिमाएं धातु या पाषाण की बनी हुई हैं। इनमें से तिलक नगर स्थित 60 वर्ष पुराने श्री दिगंबर तेरापंथ जैन मंदिर की प्रतिमा सबसे ऊंची 9  फीट (खड्गासन) की है, भगवान महावीर की खड्गासन प्रतिमा पूरे इंदौर शहर में केवल इसी मंदिर में हैं। भगवान महावीर की पद्मासन अवस्था की सबसे बड़ी प्रतिमा सवा पांच फीट की प्रतिमा क्लर्क कॉलोनी में विराजमान है। इसके अलावा सबसे छोटी प्रतिमा एम.आई. जी कॉलोनी में  स्थित श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन चैत्यालय की है। करीब 35 वर्ष पुराने इस मंदिर की प्रतिमा सात इंच की है और धातु की बनी है। इंदौर शहर में भगवान महावीर का पहला दिगंबर जैन मंदिर उदासीन आश्रम में बना था, जबकि सबसे नवीन मंदिर कलमैर रोड़, जम्बूडी का अतिवीर  जिनालय कल्पतरू तीर्थ है। आइए जानते हैं भगवान महावीर के इन मंदिरों के बारे में… । श्रीफल जैन न्यूज की संपादक रेखा संजय जैन की विषेश रिपोर्ट ।

1.मंदिर का नाम –  श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर

कॉलोनी का नाम  – संगम नगर

प्रतिमा ऊंचाई –  3 फीट

मंदिर कितना पुराना है – 32 वर्ष

जैन समाज परिवार – 125

प्रतिमा किसकी बनी है – पाषाण

अध्यक्ष  – अजय जैन

2.मंदिर का नाम  – श्री दिगंबर जैन तेरहपंथी मंदिर

कलोनी का नाम  – तिलक नगर

 प्रतिमा की ऊंचाई  – 7 फीट (खड्गासन)

मंदिर कितना पुराना है – 60 वर्ष

जैन समाज परिवार – 700

प्रतिमा किसकी बनी है  – पाषाण

अध्यक्ष –  विमल अजमेरा

3.मंदिर का नाम  –  श्री दिगंबर जैन उदासीन आश्रम ट्रस्ट

कलोनी का नाम –  584 महात्मा गांधी मार्ग, तुकोगंज, इंदौर

 प्रतिमा की ऊंचाई  – 5 फीट

मंदिर कितना पुराना है – 100 वर्ष

जैन समाज परिवार-  लगभग 300

प्रतिमा किसकी बनी है – पाषाण

अध्यक्ष  – अमित कासलीवाल

4.मंदिर का नाम – श्री दिगंबर जैन महावीर जिनालय

मंदिर का नाम – श्री दिगंबर जैन महावीर जिनालय

कॉलोनी का नाम – गुमास्ता नगर

 प्रतिमा की ऊंचाई  – 31 इंच

मंदिर कितना पुराना है – 30 वर्ष

जैन समाज परिवार – लगभग 500

प्रतिमा किसकी बनी  है – पाषाण

अध्यक्ष –  प्रतिपाल टोंग्या

5.मंदिर का नाम  – श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर

मंदिर का नाम  – श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर

कॉलोनी का नाम – क्लर्क कॉलोनी

 प्रतिमा की ऊंचाई  – सवा 5 फीट

मंदिर कितना पुराना है – 55 वर्ष

जैन समाज परिवार – लगभग  150

प्रतिमा किसकी बनी है- पाषाण

अध्यक्ष – एम. के. जैन महामंत्री आनंद गोधा

6.मंदिर का नाम – श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन चैत्यालय

मंदिर का नाम – श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन चैत्यालय

कॉलोनी का नाम – एम.आइ.जी. कॉलोनी

 प्रतिमा की ऊंचाई – 7 इंच

मंदिर कितना पुराना है – 35 वर्ष

जैन समाज परिवार – 120

प्रतिमा किसकी बनी है – धातु

अध्यक्ष – स्वराजमल हुमड़

7.मंदिर का नाम  – श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर

मंदिर का नाम  – श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर

कॉलोनी का नाम  – बजरंग नगर, एम.आर.9, इंदौर

 प्रतिमा की ऊंचाई  – 4 फीट

मंदिर कितना पुराना है – 35 वर्ष

जैन समाज परिवार – 80 से 90

प्रतिमा किसकी बनी है – पाषाण

अध्यक्ष – अनिल जैन

8.मंदिर का नाम –  श्री दिगंबर जैन महावीर जिन चेत्यालय

मंदिर का नाम –  श्री दिगंबर जैन महावीर जिन चेत्यालय

कॉलोनी का नाम  – राज मोहल्ला

 प्रतिमा की ऊंचाई  – 16 इंच

मंदिर कितना पुराना है – 49 वर्ष

जैन समाज परिवार – 250

प्रतिमा किसकी बनी है – पाषाण

अध्यक्ष – सुशील कुमार पाटनी

9.मंदिर का नाम – श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर

मंदिर का नाम – श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर

कॉलोनी का नाम  – ओम विहार कॉलोनी, इंदौर

 प्रतिमा की ऊंचाई –  33 इंच

मंदिर कितना पुराना है- 10 वर्ष

जैन समाज परिवार –  130

प्रतिमा किसकी बनी है  – पाषाण

अध्यक्ष – सतीश माणकचंद कासलीवाल

10.मंदिर का नाम  – दिगंबर जैन महावीर जिन मंदिर

मंदिर का नाम  – दिगंबर जैन महावीर जिन मंदिर

 कॉलोनी का नाम – विस्तारा टाउनशिप

 प्रतिमा की ऊंचाई  –  ढाई फीट

मंदिर कितना पुराना है –  8 साल

जैन समाज परिवार-  5

प्रतिमा किसकी बनी है – पाषाण

अध्यक्ष – अनुभव जैन,अरविंद जैन

11.मंदिर का नाम  – श्री महावीर दिगंबर जैन  मंदिर

मंदिर का नाम  – श्री महावीर दिगंबर जैन  मंदिर

 कॉलोनी का नाम –  ए सेक्टर महालक्ष्मी नगर

 प्रतिमा की ऊंचाई – 51  इंच

मंदिर कितना पुराना है – 10 वर्ष

जैन समाज परिवार – 200

प्रतिमा किसकी बनी है – पाषाण

समाज अध्यक्ष – अनिल मोदी

12. श्री महावीर दिगंबर जैन चैत्यालय लोहार पट्टी

मंदिर का नाम  –  श्री महावीर दिगंबर जैन चैत्यालय

 कॉलोनी का नाम –  50, लोहार पट्टी मेन रोड़, इंदौर

 प्रतिमा की ऊंचाई – 9 इंच

मंदिर कितना पुराना है – 40 वर्ष

जैन समाज परिवार – 100 घर लगभग

प्रतिमा किसकी बनी है – धातु

समाज अध्यक्ष – व्यक्तिगत

 

13.मंदिर का नाम – श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर परिवहन नगर 

मंदिर का नाम – श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर

कॉलोनी का नाम – परिवहन नगर, द्वारकापुरी रोड

प्रतिमा की ऊंचाई – 31 इंच

मंदिर कितना पुराना है- 14 वर्ष

जैन समाज परिवार – 100

प्रतिमा किसकी बनी है – पाषाण

अध्यक्ष – राजेश पाटनी

 

14.मंदिर का नाम – श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर छाबड़ा की नसिया, गांधी नगर, इंदौर

मंदिर का नाम – श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर छाबड़ा की नसिया, गांधी नगर, इंदौर

कॉलोनी का नाम – गांधी नगर

प्रतिमा की ऊंचाई – 3.50 फीट

मंदिर कितना पुराना है- 60 वर्ष

जैन समाज परिवार – 120

प्रतिमा किसकी बनी  है – पाषाण

अध्यक्ष- प्रकाश छाबड़ा

15.मंदिर का नाम – श्री  महावीर दिगम्बर जैन  मन्दिर,सुखलिया

मंदिर का नाम – श्री  महावीर दिगम्बर जैन  मन्दिर

कॉलोनी का नाम  – सुखलिया कॉलोनी

प्रतिमा की ऊंचाई – 25 इंच

मंदिर कितना पुराना है- 30 वर्ष

जैन समाज परिवार –  275

प्रतिमा किसकी बनी है – पाषाण

अध्यक्ष- विनोद जैन

16.मंदिर का नाम – श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर,वैशाली नगर

मंदिर का नाम – श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर

 कॉलोनी का नाम – वैशाली कॉलोनी

प्रतिमा की ऊंचाई –  3 फीट

मंदिर कितना पुराना है- 25 वर्ष

जैन समाज परिवार – 60-70

प्रतिमा किसकी बनी  है – अष्टधातु

अध्यक्ष – सुभाष पाटनी

 

17.मंदिर का नाम – 1008 श्री महावीर जिनालय तेरापंथलिट्स

मंदिर का नाम – 1008 श्री महावीर जिनालय तेरापंथ लिट्स

कॉलोनी का नाम  – लिट्स एन्क्लेव

प्रतिमा की ऊंचाई  – 41 इंच

मंदिर कितना पुराना है- 1.5 वर्ष

जैन समाज परिवार – लगभग 125

प्रतिमा किसकी  बनी है – पाषाण

संपर्क सूत्र – लोकेंद्र गंगवाल

 

18.मंदिर का नाम  – अतिवीर जिनालय कल्पतरू तीर्थ

मंदिर का नाम  – अतिवीर जिनालय कल्पतरू तीर्थ

कॉलोनी का नाम – कलमेर रोड़ जम्बूडी, अरिहंत नगर के सामने

प्रतिमा की ऊंचाई  – सवा 7 फीट

मंदिर कितना पुराना है  – 1 साल

जैन समाज परिवार – 65 घर

प्रतिमा किसकी बनी है – पाषाण

अध्यक्ष –  पी.सी. जैन (आर.टी.ओ.)

 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
9
+1
2
+1
0

About the author

Rekha Jain

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें