समाचार

महावीर ट्रस्ट कम सुनने वाले बच्चों का देगा निःशुल्क श्रवण यंत्र: 40 वर्षों से परमार्थ के कार्य करता आ रहा है ट्रस्ट

सारांश

इंदौर में 3 से 15 वर्ष तक के उन गरीब एवं असहाय बच्चों के लिए राहत की खबर है जो सुन नहीं पाते हैं। उन्हें सुनने वाली मशीन निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। महावीर ट्रस्ट फिजियोथैरेपी केंद्र, डेंटल क्लीनिक, विकलांग केंद्र, गर्ल्स हॉस्टल, सन्मति वाणी पत्रिका का प्रकाशन आदि कर रहा है। राजेश जैन दद्दू मीडिया प्रभारी की रिपोर्ट।

इंदौर। महावीर ट्रस्ट 3 से 15 वर्ष तक के उन गरीब एवं असहाय बच्चों के कानों का चिकित्सकीय परीक्षण करवाएगा जिन्हें कम सुनाई देता है अथवा उन्हें सुनने में कोई परेशानी होती है। ऐसे बच्चों को विशेषज्ञ चिकित्सक के निर्देश अनुसार आवश्यकता होने पर वी-गार्ड के सहयोग से श्रवण यंत्र (हियरिंग एड मशीन) निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार्य में अरविंदो हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का भी तकनीकी सहयोग ट्रस्ट को प्राप्त होगा।

-प्रोजेक्ट सुनो- का शुभारंभ
ये उद्गार ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अमित कासलीवाल ने प्रारंभ किए गए -प्रोजेक्ट सुनो- के शुभारंभ अवसर पर बड़ी ग्वालटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में व्यक्त किए। मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 48 की पार्षद श्रीमती विजयलक्ष्मी गोहर, पूर्व पार्षद नंदू बोरासी एवं जितेंद्र चौधरी थे। श्रीमती गोहर ने अपने संबोधन में ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे परोपकारी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे वार्ड नंबर 48 से इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया जाना वार्ड का सौभाग्य है।

150 बच्चों के कानों का परीक्षण
ट्रस्ट के महामंत्री श्री बाहुबली पांड्या ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट 40 वर्षों से परमार्थ के कार्य करता आ रहा है। ट्रस्ट के द्वारा आज फिजियोथैरेपी केंद्र, डेंटल क्लीनिक, विकलांग केंद्र, गर्ल्स हॉस्टल, कॉविड वैक्सीन टीकाकरण एवं सन्मति वाणी पत्रिका का प्रकाशन आदि योजनाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। मीडिया प्रभारी श्री राजेश जैन दद्दू ने बताया कि शुभारंभ के मौके पर 150 बच्चों के कानों का परीक्षण किया गया। रिपोर्ट देखकर आवश्यकतानुसार उनका मेडिकल उपचार कराने के साथ ही चिकित्सक के निर्देशानुसार आवश्यकता होने पर उन्हें श्रवण यंत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर श्री अनिल रावत, प्रियदर्शी जैन, विजय काला, प्रवीण जैन आदि गणमान्य जन उपस्थित थे। आभार ट्रस्टी श्री कीर्ति पांड्या ने माना।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें