समाचार सम्मेदशिखर

महापारणा महोत्सव : सम्मेद शिखरजी के लिए रवाना हुआ स्पेशल ट्रेन अन्तर्मना एक्सप्रेस


सारांश

अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज की कठोरतम महासाधना उपरांत सम्मेद शिखर जी में अभूतपूर्व महापारणा महाप्रतिष्ठा महामहोत्सव में शामिल होने के लिए जयपुर से स्पेशल ट्रेन द्वारा जाने वाले 1100 यात्रियों के दल को सांसद राम चरण बोहरा ने गणमान्य श्रेष्ठिजनों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये यात्री निर्धन और अक्षम हैं। इनकी यात्रा निशुल्क रहेगी। पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट… 


जयपुर। साधना के शिखर पुरुष 557 दिवसीय सिंहनिष्क्रीडित व्रत के साधक साधना महोदधि अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज की कठोरतम महासाधना उपरांत सम्मेद शिखर जी में अभूतपूर्व महापारणा महाप्रतिष्ठा महामहोत्सव में शामिल होने के लिए जयपुर से स्पेशल ट्रेन द्वारा जाने वाले 1100 यात्रियों के दल को सांसद राम चरण बोहरा ने गणमान्य श्रेष्ठिजनों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पूरा प्लेटफार्म भगवान पार्श्वनाथ एवं अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज के जयकारों से गूंज उठा।

निशुल्क होगी यात्रा

यात्रा के संयोजक विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि संरक्षक सुभाष चन्द जैन, मुख्य संयोजक शैलेन्द्र शाह ‘चीकू’ एवं रेलवे समन्वयक आर.के.जैन के नेतृत्व में रवाना हुई इस स्पेशल ट्रेन यात्रा श्री दिगम्बर जैन पदयात्रा संघ जयपुर द्वारा समाज के 301 निर्धन व असक्षम समाज बन्धुओं को निशुल्क यात्रा करवाई जा रही है। इस मौके पर संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन, ट्रेन यात्रा के मुख्य संयोजक शैलेन्द्र शाह ‘चीकू’, रेलवे समन्वयक आर के जैन, संयोजक सुरेश ठोलिया, सूर्य प्रकाश छाबड़ा,अमर चन्द दीवान खोराबीसल, विनोद जैन कोटखावदा, विनेश सोगानी, मनीष लुहाड़िया,जिनेन्द्र जैन ने सासंद एवं सभी गणमान्य श्रेष्ठीजनों का तिलक, माल्यार्पण एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। ट्रेन यात्रा की रवानगी के मौके पर समाज श्रेष्ठी अशोक चांदवाड , सुधीर कासलीवाल नमन वास्तु,प्रदीप बाकलीवाल, सुधांशु कासलीवाल, उमरावमल संघी, रमेश तिजारिया, हेमन्त सोगानी, कमल बाबू जैन, सम्पत कुमार पाण्डया, महेश काला, प्रदीप जैन, अशोक जैन नेता, सुधीर गोधा, मुकेश सोगानी, संजय जैन, विनय सोगानी, पार्षद पारस पाटनी, उजास जैन, महेन्द्र सिंघवी, डॉ. शीला जैन, पुष्पा सोगानी, शकुन्तला पाण्डया, दीपिका जैन कोटखावदा, उषा दीवान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजन शामिल हुए। सभी ने यात्रा दल के पदाधिकारियों एवं सभी ट्रेन यात्रियों के तिलक, माल्यार्पण कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस मौके पर संघ के सलिल जैन, राजकुमार बड़जात्या, पवन जैन नैनवां, महेश जैन, विक्रम पाण्डया, मयंक जैन, दीपा गोधा, सौभाग मल जैन, अशोक पाटोदी, विजय बैनाडा आदि उपस्थित थे। संयोजक सूर्य प्रकाश छाबड़ा एवं अमर चन्द दीवान खोराबीसल ने बताया कि यात्रा दल का आगरा, कानपुर, इलाहाबाद, बनारस, गया, कोडरमा में स्थानीय समाज बन्धुओं ने जोर शोर से भावभीना स्वागत व सम्मान किया।

सुविधाएं होंगी निश्चित

यात्रा दल के आवास, भोजन, पर्वत वन्दना आदि व्यवस्थाओं के लिए पदयात्रा संघ की ओर से एक टीम प्रकाश गंगवाल, राजेन्द्र जैन मोजमाबाद एवं देवेन्द्र गिरधरवाल के नेतृत्व में सम्मेद शिखरजी भिजवाई जा चुकी है। यह टीम सारी सुविधाएं सुनिश्चित करेगी। मुख्य संयोजक शैलेन्द्र शाह ‘चीकू’ ने बताया कि यात्री 28 जनवरी को अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागरजी महाराज के महाराणा महाप्रतिष्ठा महामहोत्सव में शामिल होंगे।

ये होंगे आगामी कार्यक्रम

यात्री शनिवार की रात्रि में 2.00 बजे पर्वत वन्दना के लिए सामूहिक रूप से रवाना होंगे। संयोजक विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक 29 जनवरी को दोपहर बाद नीचे उतर कर आरती, भक्ति संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद 30जनवरी को तलहटी के मंदिरों के दर्शन लाभ लेंगे। सायंकाल वापस जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। यात्रा में पद यात्रा संघ की ओर से यात्रा के दौरान बस, आवास, भोजन सहित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।

संरक्षक सुभाष चन्द जैन के मुताबिक यह यात्रा दल 30 जनवरी को सम्मेद शिखरजी से वापस रवाना होकर 31 जनवरी को जयपुर लौटेगा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
9
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें