समाचार

जैन तीर्थ टिकटोली में महामस्तकाभिषेक एवं वार्षिक मेला 1 जनवरी कोः 15 दिसंबर को टिकटोली में होगी समाज की बैठक


श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली दूमदार में वार्षिक मेला और महामस्तकाभिषेक महोत्सव 1 जनवरी को होने जा रहा है। इस संबंध में 15 दिसंबर को टिकटोली में समिति एवं भक्तगणों की बैठक होगी। जिसमें यातायात, भोजन एवं आवास संबंधी व्यवस्थाओं पर चर्चा होगी। पढ़िए मुरैना से मनोज जैन नायक की यह खबर…


मुरैना। श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली दूमदार में वार्षिक मेला और महामस्तकाभिषेक महोत्सव 1 जनवरी को होने जा रहा है। इस अवसर पर श्री जिनेंद्र प्रभु का अभिषेक, शांतिधारा, विशेष पूजन, श्री शांतिनाथ विधान, श्री जी की भव्य शोभायात्रा एवं महामस्तकाभिषेक के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें। महोत्सव की तैयारियों के लिए 15 दिसंबर को टिकटोली में समिति एवं भक्तगणों की बैठक होगी। जिसमें यातायात, भोजन एवं आवास संबंधी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।

इनका लिया जाएगा सहयोग

सहयोगी संस्थाओं के रूप में अतिशय मित्र मंडल जौरा, यंग दिगंबर फाउंडेशन मुरैना, जैन मित्र मंडल मुरैना, जैन नवयुवक मंडल मुरार, सद्भावना सहयोग ग्रुप मुरैना, श्रमण सेवा समूह मुरैना अपनी सेवाए प्रदान करेंगे।

 शांतिनाथ जी की खड़गासन प्रतिमा विराजित

टिकटौली अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 52 किमी एवं जोरा से लगभग 27 किमी दूर शांतिप्रिय सुरभ्य वातावरण में अति प्राचीन विशाल एवं भव्य जैन मंदिर स्थित है। प्राचीन शिलालेखों एवं ग्रंथों के अनुसार यह जैन तीर्थ लगभग 1 हजार वर्ष पुराना है। इस जैन मंदिर में जैन धर्म के सोलहवें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ जी की मनमोहक खड़गासन प्रतिमा के साथ अन्य जैन तीर्थंकरों की अति प्राचीन प्रतिमाएं स्थापित हैं। यह जैन मंदिर एक विशाल पहाड़ी की तलहटी में बना हुआ है।

झरना आकर्षण का केंद्र

जैन मंदिर के पास प्राकृतिक झरना है, यह बरसात के मौसम में लोगों के आकर्षण का केंद्र रहता है। मंदिर के नजदीक ही एक पानी का चमत्कारिक कुंड भी है। इस कुंड में वर्ष भर पानी बना रहता है। यह कभी सूखता ही नहीं हैं।

भव्य जिनालय का चल रहा है निर्माण

सन 2022 में संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनिश्री अजीतसागर जी महाराज का चातुर्मास हुआ था। पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से भव्य नवीन जिनालय का निर्माण कार्य चल रहा है। वर्तमान में तलहटी से 26 फीट की ऊंचाई, 115 फीट लंबा और 74 फीट चौड़ा पाषाण की शिलाओं से फाउंडेशन का निर्माण हो चुका है। जिस पर बंशी पहाड़ के लाल पत्थर से 84 गुणा 60 फीट का भव्य जिन मंदिर का निर्माण प्रस्तावित है। इसके साथ ही क्षेत्र पर अनेकों निर्माण कार्य पूर्णता की ओर हैं।

आवागमन की रहेगी सुविधा  

श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए मुरेना, जोरा, अम्बाह, ग्वालियर सहित अन्य स्थानों से बसों की व्यवस्था रखी गई है। पधारे हुए सभी बंधुओं के आवास एवं भोजनादि की समुचित व्यवस्था क्षेत्र कमेटी की ओर से की गई है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
5
+1
0
+1
1

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें