श्रीफल जैन न्यूज़ के सूत्रों के मुताबिक बैठक में सहमति बनी कि पूर्व की तरह सभी समुदाय पारसनाथ में सह अस्तित्व की भावना बनाए रखेंगे. जैन समाज को भी अपने तीर्थ स्थल का दर्शन करने में कोई परेशानी न हो ।
इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा । बैठक में इस पर भी सहमति बनी कि पारसनाथ को लेकर जैन समाज के मौजूदा नियमों में कोई नया संशोधन होगा ।
विधायक के सुझाव पर एसडीओ की अध्यक्षता में कमेटी
विधायक के सुझाव पर एसडीओ की अध्यक्षता में एक अनुमंडल स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी. कमेटी में एसडीओ, बीडीओ, सीओ, जैन समाज के दिगंबर और श्वेतांबर पंथ के सदस्य, स्थानीय जन प्रतिनिधि व आदिवासी समाज के धर्मांधिकारी शामिल किए जाएंगे। सांसद और विधायक इसके पदेन सदस्य होंगे । प्रशासन,जैन समाज और आदिवासी नेताओं ने इस वार्ता को सकारात्मक बताया है ।
बैठक में यह लोग रहे मौजूद
बैठक में गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणु, एसडीओ विशालदीप खल्को, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जैन समाज के प्रतिनिधियों के अलावा संथाल व गैर संथाल स्थानीय लोगों ने भाग लिया ।
Add Comment