समाचार

पूजन के बाद चढ़ाया निर्वाण लाडू : श्री शान्तिनाथ भगवान का इन्द्रों ने किया मस्तकाभिषेक


श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर 7, आवास विकास कॉलोनी बोदला में मूलनायक श्री शान्तिनाथ भगवान का इन्द्रों ने मस्तकाभिषेक कियाl भगवान की शांतिधारा का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। उसके पश्चात भगवान की भक्ति संगीत के साथ की गई। पूजन के बाद निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…


आगरा। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर 7, आवास विकास कॉलोनी बोदला में मूलनायक श्री शान्तिनाथ भगवान का इन्द्रों ने मस्तकाभिषेक कियाl भगवान की शांतिधारा का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। उसके पश्चात भगवान की भक्ति संगीत के साथ की गई। पूजन के बाद निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। प्रमुख पात्रों के माध्यम से भगवान को पांडुक शिला तक लाना और अभिषेक करना शांतिधारा करना निर्वाण लाडू समर्पित किया गया l

मूलनायक भगवान श्री शांतिनाथ का जन्म, तप और मोक्ष कल्याणक बड़े ही धूमधाम से श्रद्धालुओं ने मनाया और लाडू चढ़ाया गया और मन्दिर के चारों और निर्वाण लाडू को पालकी में लेकर मंदिर की परिक्रमा लगाई गई। आज के उत्सव में प्रातः काल शांतिनाथ भगवान का कार्यक्रम को आशुतोष शास्त्री आगरा के निर्देशन एवं कुशल संचालन में संपन्न हुआ और भजन गायक दीपेश जैन ने अपने स्वरों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई l

ये रहे मौजूद

इस मौके पर मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष राजेश जी बैनाडा, महामंत्री विजय जैन निमोरब, कोषाध्यक्ष मगन चंद जैन, अरुण जैन, महेश चंद जैन, राकेश जैन टीचर, अनिल आदर्श जैन, राकेश पेंट, हेमा जैन, सतीश जैन, सुशील जैन, संजीव जैन, मनोज जैन, जितेश जैन, घनश्याम जैन, प्रवीण जैन, रवि जैन, आलोक जैन, आशीष जैन, अनिल जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन और सकल जैन समाज मौजूद था l

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें