आगरा के पश्चिमपुरी स्थित चिंतामणी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ का भव्य अभिषेक किया गया। इस अवसर पर रथ यात्रा भी निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहकर धर्मलाभ ले रहे थे। पढ़िए आगरा से राहुल जैन की यह खबर…
आगरा। श्री 1008 चिंतामणी पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पश्चिमपुरी में गुरुवार को भगवान श्री पार्श्वनाथ का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर भगवान को रथ में विराजित कर शोभायात्रा भी निकाली गई। भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक राजेश जैन-संजीव जैन ने किया। पंडित विजय जैन ने मंत्रोच्चारण के साथ क्रियाएं संपन्न करवाईं और झंडारोहण करवाया। झंडारोहण प्रकाश जैन ने किया।
रथ पर यह रहे मौजूद
रथ पर सारथी परिवार विनय जैन-रंक्षाक जैन, ख्वासी परिवार राजेश जैन-संजीव जैन, कुबेर परिवार सुमेरचंद जैन-सचिन जैन, प्रति इंद्र अमित जैन-सुजय जैन, राहुल जैन-गौरिश जैन थे। इनका सत्कार नीरज जैन, राजेश जैन, आगरा दिगंबर जैन परिषद के महामंत्री सुनील जैन, राकेश जैन पर्दा, सुरेश जैन तार वाले, राहुल जैन, अनुराग जैन, पंकज जैन ने किया।
बच्चों और युवाओं में दिखा उत्साह
इसके बाद रथयात्रा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से सभी मार्गाें से होते हुए पश्चिमपुरी जैन मंदिर में संपन्न हुईं। सबसे पहले ध्वज लेकर बच्चे चल रहे थे और जिओ और जीने दो के संदेश से सजे पोस्टर लेकर समाजजन चल रहे थे। रथ यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। समाजजनों ने श्री जी की आरती उतारी। बैंडबाजों के साथ श्री जी को लेकर गजरथ चल रहा था और किशोर बैंड की धुन पर महिलाएं एवं बालिका मंडल ने नृत्य करते हुए चल रही थीं। आगरा के इतिहास में पहली बार श्री पार्श्वनाथ भगवान की जन्म जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर यह रहे मौजूद
इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेश जैन, महामंत्री राहुल जैन, कोषाध्यक्ष संजय जैन, अनुराग जैन, अमर जैन, डॉ शैलेंद्र जैन, अमित जैन, रवि जैन, पंकज जैन, विशाल जैन, विपिन जैन, विवेक जैन, राकेश जैन, प्रशांत जैन, शैलेंद्र जैन, आदर्श जैन, संदीप जैन, अजय जैन, सचिन जैन, मनीष जैन रत्नेश जैन, अजय जैन शुभम जैन एवं महिला मंडल मीडिया प्रभारी चक्रेश जैन एवं राहुल जैन और समस्त सकल दिगंबर जैन समाज के श्रद्धालु बड़ी संख्या मौजूद थे।
Add Comment