समाचार

णमोकार चालीसा भक्तामर पाठ और आरती कर भगवान पार्श्वनाथ की हुई आराधना: गिरनार यात्रियों का किया स्वागत


झुमरी तलैया के दिगंबर जैन समाज ने सर्वजनों की सुख षांति के लिए मंगलपाठ किया। इस अवसर पर गिरनार पर्वत की यात्रा कर लौटे यात्रियों का स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। पढ़िए कोडरमा से यह खबर…


कोडरमा। श्री दिगंबर जैन समाज झुमरीतलैया के नेतृत्व में सभी के सुख शांति के लिए और श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर जल्द निर्माण के लिए मंगल पाठ किया। श्री दिगंबर जैन बडा मंदिर जी में 1008 भगवान पार्श्वनाथ स्वामी की वेदी के सामने णमोकार चालीसा, भक्तामर का पाठ और आरती के कार्यक्रम हुए। जिसमें समाज के उपमंत्री नरेंद झांझरी, राज छाबड़ा, सुनील सेठी, सुरेश पांड्या, सुरेश झांझरी, ललित सेठी, राज कुमार अजमेरा ने बुधवार को पुण्यार्जक परिवार और दीप प्रज्वलन कर्ता गिरनार यात्रा के संयोजक अजय-अलका सेठी, अनूप-पिंकी सेठी, सुबोध-आशा गंगवाल, आशीष-प्रीति सेठी के साथ गिरनार यात्रियों को पुष्पहार और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

श्रावकों ने 152वां पाठ किया

ये पाठ प्रति अष्टमी और चौदस को बड़े जैन मंदिर में विगत तीन वर्षाें से हो रहा है। ये 152 वां पाठ हुआ।।48 पाठ के बाद एक बहुत ही बड़े रूप में आदिनाथ भगवान की 48 मंडलीय विधान किया गया था। इस पाठ में पुण्यार्जक परिवार और समाज द्वारा भक्तामर पाठ के 48 कड़े में 48 दीपक आदिनाथ भगवान के चरणों में समर्पित किया गया। इसके बाद भव्य आरती की गई।

गिरनार पर्वत के दर्शन और यात्रा करना पुण्यशाली

इस अवसर पर समाज के उपमंत्री ने कहा कि जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर 1008 श्री नेमिनाथ भगवान का निर्वाण गिरनार के उर्जायन्त पर्वत पर आज से हज़ारों वर्ष पहले हुआ था। तब से पूरे भारत के जैन समाज के भक्तगण गिरनार (गुजरात )दर्शन कर अपने आप को पुण्यशाली मानते हैं क्योंकि, यहां की यात्रा बहुत ही कठिन है और ये इन सभी यात्रियों ने बहुत ही भक्ति भाव के साथ इस यात्रा को पूर्ण की।

भक्तों का स्वागत कर आभार जताया

भक्तामर पाठ के 2025 के नव निर्वाचित संयोजक रौनक-आशिका कासलीवाल, प्रशम-दीपाली सेठी ने विनीत-प्राची गंगवाल के साथ सभी उपस्थित भक्तों का स्वागत कर आभार माना। कोडरमा मीडिया प्रभारी राज अजमेरा और नवीन जैन ने यह जानकारी दी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें