मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लायंस क्लब मुरैना एलीट ने वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों के साथ त्यौहार की खुशियाँ साझा कीं। क्लब के सदस्यों ने ठण्ड से बचने व इसका सामना करने हेतु कई वस्तुओं सहित मिठाइयाँ वितरित कीं और सभी बुजुर्गों को स्वल्पाहार कराकर उनके साथ मकर संक्रांति का पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया। पढ़िए मुरैना से मनोज जैन नायक की यह पूरी खबर..
मुरैना। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लायंस क्लब मुरैना एलीट ने वृद्धाश्रम, माधोपुरा में जाकर बुजुर्गों के साथ त्यौहार की खुशियाँ साझा कीं। क्लब के सदस्यों ने इलेक्ट्रोथर्मल वॉर्म बैग, शॉल, ऊनी पजामे, मोजे, कैप, गजक, लड्डू व मिठाइयाँ वितरित कीं और सभी बुजुर्गों को स्वल्पाहार कराकर उनके साथ मकर संक्रांति का पर्व हर्षाेल्लास से मनाया।
आत्मीय सुख की अनुभूति हुई
क्लब अध्यक्ष लॉयन भारती मोदी ने इस अवसर पर कहा, “इन बुजुर्गों के साथ समय बिताकर और उनके चेहरे पर मुस्कान लाकर हमारे क्लब के सभी सदस्यों को आत्मीय सुख की अनुभूति हुई। यह सेवा कार्य हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।”
पदाधिकारियों की सराहनीय उपस्थिति
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लॉयन भारती मोदी, कोषाध्यक्ष लॉयन मयूरी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष एवं जॉन चेयरपर्सन इंजी. लॉयन नीता बांदिल, लॉयन भावना जैन, लॉयन एकता गोयल, लॉयन सारिका सिंघल, लॉयन मयूरी बांदिल, लॉयन पूजा सिंघल, लॉयन रितु गर्ग सहित अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
लायंस क्लब मुरैना एलीट का प्रेरणादायक प्रयास
यह सेवा कार्य समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान, स्नेह और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का लायंस क्लब मुरैना एलीट द्वारा किया गया प्रेरणादायक प्रयास है। क्लब ने भविष्य में भी इस प्रकार के समाजसेवी कार्य जारी रखने का संकल्प लिया है।
Add Comment