दिगम्बर जैन महासमिति की ओर से इस वर्ष का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2023 जैन समाज गौरव इन्द्र कुमार जी वीणा जी सेठी परिवार को दिया जाएगा। परम्परागत रूप से मनाए जाने वाले त्योहार महावीर जन्म कल्याणक जयंती समारोह में तीन अप्रेल को खालसा स्टेडियम में हजारों की संख्या में उपस्थित समाज जन के सामने यह अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट
इंदौर। दिगम्बर जैन महासमिति की ओर से इस वर्ष का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2023 जैन समाज गौरव इन्द्र कुमार जी वीणा जी सेठी परिवार को दिया जाएगा। परम्परागत रूप से मनाए जाने वाले त्योहार महावीर जन्म कल्याणक जयंती समारोह में तीन अप्रेल को खालसा स्टेडियम में हजारों की संख्या में उपस्थित समाज जन के सामने यह अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। दरअसल यह आदरणीय इन्दर सेठी जी का पुण्योदय है कि वर्तमान जिन शासन नायक 1008 महावीर भगवान का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्राप्त हो रहा है। आप वाकई इस अवार्ड के सच्चे हकदार हे , आप समाज के गरीबों को आर्थिक सहायता करना , साधु संतों की सेवा चातुर्मास एवं गरीब विद्यार्थियों को शिक्षण में सहयोग आपके परिवार की ओर हर वर्ष किया जाता है।
अपनी बची हुई जिंदगी को अपने आत्म कल्याण पर लगाने का पथ आपने चुना है। समाज को आप पर गर्व है कि हम आपसे जुड़े हैं दिगंबर जैन समाज सामाजिक सांसद के मंत्री डॉ. जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, हंसमुख गांधी, संजीव जैन संजिवनी, राजीव जैन बंटी, राजेश जैन दद्दू ने आपके पुरे परिवार के लिए शुभकामनाएं देते हुए आपके मंगलमय जीवन की कामना की आपको इस अवॉर्ड के सिलेक्शन की बहुत बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं।
Add Comment