ललितपुर जिले के तालबेहट गांव के बालाजी मंदिर के पास निवास करने वाले कीर्तिशेष डॉ. प्रेमचंद्र शास्त्री के पुत्र 37 वर्षीय राजेंद्रकुमार जैन विगत 27 मार्च से लापता हैं। अगर कहीं किसी को नजर आएं या जानकारी लगे तो तुरंत संपर्क कर सूचना दें। तालबेहट से पढ़िए यह खबर…
तालबेहट ललितपुर। स्थानीय बालाजी मंदिर के पास निवास करने वाले कीर्तिशेष डॉ. प्रेमचंद जैन शास्त्री के 37 वर्षीय पुत्र राजेंद्रकुमार जैन विगत 27 मार्च से घर से लापता हैं। इसकी स्थानीय थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है। जिस किसी समाजजन सज्जन को कहीं दिखाई दें या किसी प्रकार की सूचना मिले तो सुनीलकुमार जैन के मोबाइल नंबर 9532911988, 9044596858 पर जानकारी उपलब्ध करवाएं।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
+1
Add Comment