समाचार

ललितपुर में विराजित प्रतिमा से स्वत: जलाभिषेक: श्रद्धालुओं ने इसे चमत्कार माना


श्री 1008 अभिनंदन उदय तीर्थ में विराजित प्रतिष्ठित मूलनायक श्री बड़े बाबा अभिनंदन स्वामी की प्रतिमा पर स्वत: जलाभिषेक हो रहा है । इसे देखकर जैन श्रद्धालु इसे चमत्कारिक घटना मानकर हतप्रभ हैं । पढ़िए, राजीव सिंघई की रिपोर्ट । 


श्री 1008 अभिनंदन उदय तीर्थ में विराजीत प्रतिष्ठित मूलनायक श्री बड़े बाबा अभिनंदन स्वामी की प्रतिमा इन दिनों चर्चा का विषय है । यहां दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का दावा है कि मूलनायक श्री बड़े बाबा की प्रतिमा इन दिनों चमत्कार दिखा रही है । श्रद्धालुओं के मुताबिक अभिनन्दनोदय मे चमत्कार होना कोई नई बात नहीं है ।

अभिनंदोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्रपाल जी ललितपुर में विराजित भगवान अभिनंदन स्वामी की प्रतिमा का जलाभिषेक स्वत हो रहा है । ज्ञातव्य रहे कि चमत्कारी संत, मुनिपुंगव सुधासागर जी महाराज के सानिध्य में इस प्रतिमा का शाही पंचकल्याणक महोत्सव संपन्न हुआ था । इस तीर्थ क्षेत्र में सन 2012 से अनवरत अखंड भक्तामर स्तोत्र का पाठ चौबीस घंटे चल रहा है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
12
+1
5
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें