समाचार

श्री अरनाथ स्वामी के प्रगटन दिवस पर होगा लाडू समर्पणः 29 मार्च को भगवान का मोक्ष कल्याणक


अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में मनोकामना पूर्ण श्री अरनाथ स्वामी के विश्व के एकमात्र अतिशय क्षेत्र में शनिवार को भगवान का मोक्ष कल्याणक है। याद रहें यहां पुरापाषाण काल से प्राचीन शैलचित्र एवं सैकड़ों वर्ष प्राचीन पुरा संपदा संरक्षित हैं। 


नवागढ़। प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में सातवीं सदी के मंदिर के साथ प्रगटित अतिशयकारी मनोकामना पूर्ण श्री अरनाथ स्वामी के विश्व के एकमात्र अतिशय क्षेत्र में 29 मार्च 2025 शनिवार को भगवान का मोक्ष कल्याणक है, इसी दिन भगवान को प्रतिष्ठा पितामह पंडित गुलाब चंद्र पुष्प ने जमीन से 15 फीट नीचे भौंयरे में खोजा था।

इतिहास का संरक्षण

प्राचीन जैन इतिहास एवं संस्कृति के लिए विख्यात नवागढ़ में निरंतर अनुसंधान एवं खोज जारी है। अभी भी वहां संरक्षित पुरा संपदा का रासायनिक प्रक्रिया द्वारा संरक्षण एवं डॉक्यूमेंटेशन दिल्ली की टीम के द्वारा किया जा रहा है। यहां पुरापाषाण काल से लेकर 8000 वर्ष प्राचीन शैलचित्र एवं सैकड़ों वर्ष प्राचीन पुरा संपदा संरक्षित हैं।

विशेष शांतिधारा, विधान सहित लाडू समर्पण

ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत भैया के निर्देशन में 29 मार्च को भगवान अरनाथ स्वामी का अभिषेक विशेष शांतिधारा एवं विधान के साथ लाडू समर्पित किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के श्रावक एवं श्राविकाओं के साथ क्षेत्रीय समाज का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है। आप भी अपने परिवार की ओर से लाडू समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं ।

आगामी सौभाग्य व भेंट समर्पण

40 दिवसीय जाप अनुष्ठान में संलग्न परिवारों को मंत्रित मंगल कलश भी भेंट किए जाएंगे। गणिनी आर्यिका भारत गौरव स्वस्ति भूषण माताजी के मंगल निर्देशन में 18 वें तीर्थंकर अरनाथ स्वामी का 18 मार्च माह तक लगातार विधान संपन्न किया जाएगा। साथ ही मात्र 518 रुपए की राशि में कूपन दिया जाएगा। इसके ड्रा से उन्हें वार्षिक महामस्तकाभिषेक का सौभाग्य 35 ग्राम के रजत कलश के साथ प्रदान किया जाएगा।

सपरिवार आमंत्रण

इस अवसर पर आप भी अपने परिवार सहित उपस्थित होकर अरनाथ स्वामी के अतिशय का साक्षात्कार करें और धर्मलाभ लें।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें