समाचार

गायत्री नगर में चढ़ाया भगवान पदमप्रभु का निर्माण लाडू: अभिषेक और शांति धारा सहित कई विधान हुए


छठवें तीर्थंकर भगवान पदम प्रभु जी का मोक्ष कल्याणक दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर,महारानी फार्म में सामूहिक निर्वाण लाडू चढ़ाकर मनाया गया। मोक्ष कल्याण पर प्रातः अभिषेक और शांति धारा की गई। शांति धारा के बाद मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में भक्ति भाव से सामूहिक निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। मांगलिक क्रियाएं विधानाचार्य पं. अजीत शास्त्री ने करवाईं। पढ़िए जयपुर से उदयभान जैन की यह खबर…


 जयपुर। जैन धर्म के छठवें तीर्थंकर भगवान पदम प्रभु जी का मोक्ष कल्याणक फागुन बदी चतुर्थी 16 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर,महारानी फार्म में सामूहिक निर्वाण लाडू चढ़ाकर मनाया गया। मोक्ष कल्याण के अवसर पर प्रातः प्रथम अभिषेक और शांति धारा करने का सौभाग्य बसंत अतीव बाकलीवाल परिवार को प्राप्त हुआ। शांति धारा के बाद मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में भक्ति भाव से सामूहिक निर्वाण लाडू बसंत-बीना परिवार ने चढ़ाया। समस्त मांगलिक क्रियाएं विधानाचार्य पं. अजीत शास्त्री ने करवाईं। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा ने बताया कि मंदिर में सभी तीर्थंकरों के मोक्ष कल्याणकों पर निर्वाण लाडू चढ़ाया जाता है। संचालन उपाध्यक्ष अरुण शाह ने किया और उन्होंने बताया कि मंदिर जी ने दो नवीन भूमि क्रय की हैं,जिनका सामूहिक रूप से अधिग्रहण किया गया।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष राकेश छाबड़ा, पदम झांझरी, संतोष गंगवाल के साथ अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन, दीपेश छाबड़ा, अनिल गदिया, सुरेश जैन, विमल जैन एडवोकेट, विजय सोगानी आलोक शाह आदि गणमान्य महानुभाव पुरुष-महिलाएं उपस्थित थे। आभार मंत्री राजेश बोहरा ने माना।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
1
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें