समाचार

लड्डू सज्जा प्रतियोगिता में बनें निर्वाण लड्डू मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर किशनगढ़ में चढ़ाएं

किशनगढ़। लड्डू सज्जा प्रतियोगिता के दौरान बनाए गए 15 निर्वाण लड्डू। किशनगढ़ के महिला महासभा ग्रुप की ओर से लड्डू सजाव प्रतियोगिता आयोजित की गई। ग्रुप अध्यक्ष अनिता जैन और श्रीफल फाउंडेशन की सदस्य प्रियंका सेठी ने बताया कि समाज जनों ने मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर किशनगढ़ में निर्वाण लड्डू चाढ़ाए गए। वहीं प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं ने लड्डू सजाए और मंदिर में निर्वाण काण्ड बोलकर भगवान पार्श्वनाथ को चढ़ाएं।

प्रतियोगिता में विजेता रही –
झलक जैन प्रथम, मेनू अजमेर द्वितीय, पल्लवी गंगवाल तृतीय रही।

प्रथम स्थान-झलक जैन
द्वितीय स्थान -मेनू अजमेरा
तृतीय स्थान- पल्लवी गंगवाल

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली महिलाएं और विजेता को ग्रुप की ओर से बधाई प्रेशित की गई।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

तुष्टी जैन, उपसंपादक

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें