जयपुर | जयपुर दिल्ली हाइवे पर कूकस में स्थित 500 वर्ष प्राचीन तपोभूमि श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चन्द्रप्रभु जी में परमपूज्य गुरुदेव आचार्य श्री सुनील सागर जी मुनिराज ससंघ के पावन सानिध्य में श्री चन्द्रप्रभु निलय का भव्य लोकार्पण हुआ। क्षेत्र के मंत्री प्रदीप गोधा ने बताया की आचार्य श्री का भव्य जुलूस के साथ प्रातः 9 बजे कूकस मे मंगल प्रवेश हुआ। सर्वप्रथम लोकार्पणकर्ता सुनील जैन- ऊषा पहाड़िया ने आचार्य श्री को श्रीफल अर्पित करते हुए चित्र अनावरण किया। वही दीप प्रज्वलन अनिल दीवान व शास्र भेंट अशोक शकुंतला चांदवाड ने किया।
आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन ममता सौगाणी परिवार ने किया। अध्यक्ष बाबूलाल बाकलीवाल व प्रबंधकारिणी समिति ने भवन के पुण्यार्जक दान दातारों चेतन कुमार- रेखा जैन, सुनील- ऊषा पहाड़िया, सुरेन्द्र- जयंती जैन राकेश- संध्या गंगवाल, विनीत-सुप्रिया पाटनी, विमल चंद – मणि झांझरी एवं परिवार का स्वागत किया गया।
सभी श्रद्धालुओं ने दोपहर में आचार्य श्री ससंघ द्वारा प्रतिक्रमण का भक्ति लाभ लिया। रात्रि में वीर संगीत मंडल द्वारा 48 दीपक से संगीतमय भक्तामर अनुष्ठान किया। वही सोमवार को प्रातः प्रवचन से पूर्व आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन राजीव- सीमा जैन गाजियाबाद द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन अंकित व प्रिया बड़जात्या परिवार ने किया। दोपहर में ससंघ प्रतिक्रमण हुए। रात्रि मे प्रसिद्ध गायक नरेन्द्र जैन द्वारा 44 दीपक से कल्याण मंदिर स्त्रोत्र विधान का आयोजन हुआ।
वही मंगलवार को प्रातः 8.30 बजे आचार्य श्री का प्रवचन व दोपहर में नरेंद्र जैन एवं ग्रुप द्वारा स्वयंभू स्त्रोत्र विधान का आयोजन किया जा रहा है।