समाचार

क्षपकोतमा आर्यिकाश्री तपन मति माताजी का 6 उपवास पश्चात सम्यक उत्तम समाधि मरण: विमान यात्रा डोला निकाला जा रहा

 


आर्यिका श्री तपनमति माताजी का उत्तम समाधिमरण 26 दिसंबर की रात 10.28 बजे हो गया है। उनकी पार्थिव देह का विमान डोला सुबह 8 बजे निकाला जा रहा है। पढ़िए अशोक कुमार जेतावत और राजेश पंचोलिया की यह खबर…


पारसोला। आचार्य श्री वर्धमान सागरजी महाराज की सुशिष्या आर्यिका श्री तपनमति माताजी की समाधि 26 दिसंबर को रात 10.28 बजे हो गई है।आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के श्रीमुख से अरिहंत सिद्ध के निरंतर मंत्रोच्चार सुनते हुए बहुत ही निर्मल शांत उत्कृष्ट परिणाम सहित सभी साधुओं के सानिध्य में समाधी मरण हो गया है। आपके संयम त्याग की कोटिश:अनुमोदना करते हैं।

 

विमान डोला 27 दिसंबर को

आर्यिका श्री तपन मति माताजी के पार्थिव देह की विमान यात्रा डोला 27 दिसंबर को सुबह 8 बजे सुपार्श्वमति भवन पारसोला से प्रारंभ होगा। साबला रोड स्थित वैराग्य योग दर्शन समाधि स्थल पर अंतिम संस्कार की क्रिया प्रारंभ होगी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
5
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें