समाचार

शालीमार एनक्लेव जैन मंदिर में आयोजन : क्षमावाणी महापर्व-भक्तों ने किया प्रभु का जल अभिषेक


 कमलानगर स्थित शालीमार एनक्लेव के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर दशलक्षण महापर्व के समापन के अवसर पर वार्षिक कलशाभिषेक एवं क्षमावाणी समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष समाज को प्रथम बार देव शास्त्र एवं गुरु तीनों का एक साथ सानिध्य प्राप्त हुआ जिसमें आगरा में चल रहे अर्पितमय पावन वर्षायोग के अंतर्गत मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी महाराज ससंघ का सानिध्य भी समाज को प्राप्त हुआ। पढ़िए शुभम जैन की विशेष रिपोर्ट…


आगरा। कमलानगर स्थित शालीमार एनक्लेव के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर दशलक्षण महापर्व के समापन के अवसर पर वार्षिक कलशाभिषेक एवं क्षमावाणी समारोह का आयोजन किया गया। इस वर्ष समाज को प्रथम बार देव शास्त्र एवं गुरु तीनों का एक साथ सानिध्य प्राप्त हुआ जिसमें आगरा में चल रहे अर्पितमय पावन वर्षायोग के अंतर्गत मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी महाराज ससंघ का सानिध्य भी समाज को प्राप्त हुआ।

जिसमें सर्वप्रथम मंदिर जी से श्रीजी पालकी रथ एवं मां जिनवाणी को रथ पर विराजमान कर भव्य शोभायात्रा नगर में भ्रमण करती हुई। सौभाग्यशाली पारस जैन मधु जैन प्रॉपर्टी के निवास स्थान से अभिषेक हेतु जल भर वापस फोन मंदिर की मुख्य द्वार पर पहुंची। इसके पश्चात श्रीजी को रजत में पाडुक शिला पर विराजमान कर पूज्य उपाध्यायसंघ के प्रवचन में क्षमा के महत्व को बताते हुए एक दूसरे से क्षमा करने की सीख प्रदान की।

जिसके मध्य में मंदिर व्यवस्था समिति के आग्रह पर पूज्य मुनि संघ द्वारा शालीमार में विगत कई वर्षों से निर्माण अधीन संत निलय हेतु कमरे पिलर इत्यादि की स्वीकृति समाज के कई परिवारों ने अपनी ओर से प्राप्त हुए। जिसके लिए शालीमार मंदिर व्यवस्था समिति एवं ट्रस्ट द्वारा पूज्य श्री के समक्ष आगामी 24 अक्टूबर 2024 को संत निलय के शिलान्यास हेतु सानिध्य प्राप्त करने हेतु श्रीफल भेंट किया।

इसके पश्चात मंदिर व्यवस्था समिति द्वारा 10 लक्षण महापर्व में देने वाले सहयोगियों का अभिनंदन किया गया जिसके पश्चात श्री जी की अभिषेक एवं शांति धारा पूज्य मुनि श्री के मुखारविंद से हुई। जिसमें कार्यक्रम के अंत में सभी छोटों ने बड़ों से एवं बड़ों ने छोटों से हाथ जोड़ एवं गले मिलकर गत वर्ष में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना की। इस अवसर पर कार्यक्रम में समाज के प्रमुख श्रेष्ठी जन श्री निर्मल मोठया, राजेश जैन गया वाले, शैलेश जैन संजीव बेनाडा राजेश बैनाडा राजू गोधा, राजू कुमार गुड्डू, संजू गोधा, शैलेंद्र रपरिया, विमल जैन, रूप चन्द सोनी, मुकेश रपरिया, अनिल अहिंसा उत्तम चंद गोधा, उषा मार्संस, विनीत जैन, कविता जैन, नाली जैन, आभा जैन, कल्पना जैन, कमला जैन, संगीता जैन आदि सहित समस्त ग्रेटर कमला नगर समाज के साथ आगरा जैन समाज मौजूद रही । जिसमें रथ यात्रा एवं भोजन व्यवस्था शालीमार जैन युवा मंडल द्वारा संभाली गई।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
1

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें