समाचार

सामूहिक क्षमावाणी महोत्सव का हुआ आयोजन

आगरा. शुभम कासलीवाल। हरीपर्वत स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के आचार्य शांतिसागर सभागार में आगरा खंडेलवाल दिगंबर जैन समिति आगरा के तत्वावधान में सामूहिक क्षमावाणी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण व दीपप्रज्ज्वलन एवं सभी अतिथियों का सम्मान के साथ हुुआ।

इस अवसर पर नाई की मंडी शैली की महिला मंडल एव ट्रांसयमुना कॉलोनी शैली की छोटी-छोटी बालिकाओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान आगरा खंडेलवाल दिगंबर जैन समिति ने वरिष्ठजन, दाम्पत्य जीवन के 50वें वर्ष में प्रवेश करने वाले युगलों का सम्मान एवं सभी मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया।

इस कार्यक्रम का संचालन सरिता काला एवं मनोज बाकलीवाल ने किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों ने एक-दूसरे को नमन कर सालभर में हुई एक-दूसरे से जाने-अनजाने में की हुई गलतियों के लिए उत्तम क्षमा मांगी। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण अदिति जैन द्वारा धार्मिक गोल्डन गेम भी खिलाया जाना रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुधांशु कासलीवाल एडवोकेट, राजस्थान हाईकोर्ट मौजूद रहे। इस अवसर पर आगरा खंडेलवाल दिगंबर जैन समिति के अध्यक्ष निर्मल मौठया, मंत्री अजय बैनाड़ा, संजीव बैनाड़ा, पंकज भूच दिलीप बड़जात्या, नरेंद्र गोधा, अशोक गोधा, कमल गोधा, हरिचंद लुहारिया, राजेंद्र गोधा, लोकेश जैन, वीरेंद्र कुमार जैन, मनीष बड़जात्या, संगीता बाकलीवाल, रीना बैनाड़ा, उमा मौठया, बीना बैनाड़ा एवं महासमिति की महिला मंडल समस्त सदस्य मौजूद रहीँ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें