समाचार

प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव : केवल ज्ञान कल्याणक महोत्सव गुरुवार को


सारांश

प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव के पांचवे दिन गुरुवार को तप कल्याणक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रतिष्ठाचार्य संहितासूरि हंसमुख जैन के निर्देशन में प्रातः 5.30 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। पढ़िए रिपोर्ट…


 

मदनगंज-किशनगढ़। इंदिरा नगर स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर और सिटी रोड स्थित चन्द्रप्रभु मंदिर के श्रीमद् जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव के पांचवे दिन गुरुवार को तप कल्याणक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रतिष्ठाचार्य संहितासूरि हंसमुख जैन के निर्देशन में प्रातः 5.30 बजे ध्यान व आशीर्वाद सभा, प्रातः 6.30 बजे श्रीजिनाभिषेक व नित्यार्जन, प्रातः 8.30 प्रवचन सभा होगी। प्रचार मंत्री गौरव पाटनी ने बताया कि प्रातः 9.30 बजे तीर्थंकर महामुनि आहारचर्या, पंचाश्चर्य दृश्य, प्रातः 10.30 बजे विमान शुद्धि कलश यात्रा, मंदिर वेदी वास्तु, हवन और दोपहर 1.30 बजे केवलज्ञान संस्कार क्रिया, अधिवासना, मुखोद्घाटन, नयमोन्मिलन, सूरीमंत्र, गुणारोपण, केवलज्ञान पूजा, हवन, पद्दोद्घाटन, समवसरण दर्शन, 46 दीप से आरती, दिव्य ध्वनि का आयोजन किया जाएगा। सांय 6.30 बजे आरती, 7.30 बजे शास्त्र सभा और रात्रि 8 बजे भजन संध्या का कार्यक्रम होगा

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें