सारांश
आचार्य वर्धमान सागर जी किशनगढ़ की धरा पर मंगल प्रवेश 18 जनवरी को दोपहर एक बजे होगा । आज आचार्य श्री ने ससंघ शांतिसागर स्मारक पर मंगल प्रवेश किया । आचार्य जी अभी किशनगढ़ से तीन किलोमीटर की दूरी पर विराजित हैं । पढ़िए विस्तार से ….
22 जनवरी से 27 जनवरी तक किशनगढ़ में श्रीमद् जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज का ससंघ प्रवेश होने वाला है । आचार्य श्री अभी किशनगढ़ से तीन किलोमीटर की दूरी पर विराजित हैं और कल दोपहर आपका ससंघ मंगल प्रवेश होगा ।
आचार्य श्री का मंगल प्रवेश 17 जनवरी को जयपुर रोड स्थित आचार्य शांति सागर स्मारक पर हुआ । कल सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा जयपुर रोड स्थित नए बस स्टैंड पर आचार्य श्री ससंघ की भव्य अगवानी की जाएगी। आचार्य श्री को भव्य जुलूस के साथ मार्बल नगरी में प्रवेश करवाया जाएगा । मार्बल नगरी में आयोजित होने वाले श्रीमद् जिनेंद्र पंच कल्याणक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए श्रीमहावीरजी से किशनगढ़ के लिए रवाना हुए वात्सल्य वारिधि आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ ने इससे पहले सोमवार को खंडाच गांव से मंगल विहार किया और सोमवार की देर शाम जयपुर रोड स्थित नाईंटी डिग्री में अल्प प्रवास के लिए मंगल प्रवेश किया । यहां उनकी अगुवाई के लिए बड़ी संख्या में जैन साधक उपस्थित थे । उद्योगपति अशोक कुमार पाटनी, सुशीला पाटनी,शांति पाटनी ने मंगल कलश के साथ आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन और आरती कर अभिनंदन किया ।
मार्ग में ग्रामीण भी कर रहे भव्य स्वागत
विहार के दौरान रास्ते में आने वाले गांवों के ग्रामीणों ने आचार्य वर्धमान सागर महाराज की आरती कर गुरु आशीष प्राप्त की । इस दौरान सांसद भागीरथ चौधरी, सभापति दिनेश सिंह राठौड़, मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन, महावीर कोठारी, पदम कोठारी, सीएम अग्रवाल, डॉ विकास चौधरी, चेतन चौधरी, नीरज अजमेरा, जीतू बाकली वाल, शैलेंद्र बाकली वाल, राकेश पाटनी, पारसमल पांड्या, संजय पापड़ीवाल, संजय पांड्या, अकलंक जैन, विकास पाटनी, पवन पाटनी, विजय काला, मनोज बेद सहित अनेक श्रावक श्राविकाए मौजूद रहे ।
Add Comment