खेखड़ा पद्मावती धाम में रविवार को शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में अहिंसा परमो धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट बड़ोद एवं लाल देवीचंद ग्रोविल कृत्रिम अंग निर्माण शाला ने सहयोग किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य विकलांग और असहाय व्यक्तियों की सेवा करना है। बडौद से पढ़िए यह खबर…
बडौद। खेखड़ा पद्मावती धाम में रविवार को शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में अहिंसा परमो धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट बड़ोद एवं लाल देवीचंद ग्रोविल कृत्रिम अंग निर्माण शाला का सहयोग रहा। ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा हमारा उद्देश्य विकलांग और असहाय व्यक्तियों की सेवा करना है।
शिविर में अध्यक्ष राकेशकुमार जैन, गौरव जैन कालू, अनिल शर्मा, खुशीराम गोयल, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।अहिंसा परमो धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट बड़ोद अध्यक्ष राकेश कुमार जैन बरोत वाले, गौरव जैन कालू आदि का सहयोग रहा।
Add Comment