वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए सोमवार को घट यात्रा का भव्य जुलूस प्रारंभ हुआ। शोभायात्रा में लाल रंग की साड़ियों में महिलाएं सिर पर कलश धारण किए थीं और पुरुष श्वेत रंग के कुर्ता पायजामा में शामिल हुए। खरगोन से पढ़िए यह खबर…
खरगोन। वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत सोमवार को सुबह 7:30 बजे खरगोन बैंड के साथ घट यात्रा का भव्य जुलूस निकला। इस शोभायात्रा में लाल रंग की साड़ियों में महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए थीं और पुरुष श्वेत रंग के कुर्ता पायजामा में शामिल हुए। यह खरगोन शहर की सड़कों पर एक शानदार जुलूस था। जिसमें लगभग 750 जैन समाजजन उपस्थित थे। जैन समाज के सदस्य सुबह 7 बजे से ही खरगोन पहुंचना प्रारंभ हो गए थे। घट यात्रा का यह जुलूस खरगोन शहर की सड़कों पर एक अद्वितीय और आकर्षक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। जैन समाज के सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी।
Add Comment