इंदौर@राजेश जैन दद्दू । नवरात्रि में गरबा खेलने के इच्छुक श्वेतांबर दिगंबर जैन समाज के युवक-युवतियों एवं पुरुष महिलाओं के लिए केसरिया जैन गरबा मंच का पांच दिवसीय महोत्सव 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक हंसदास मठ गार्डन, एरोड्रम रोड, महावीर बाग के सामने होगा। आयोजन में लगभग 300 युवक-युवतियों एवं महिला- पुरुष गरबा खेलेंगे। मंच के मुख्य संयोजक श्री संदीप पहाड़िया एवं प्रचार संयोजक श्री राजेश जैन दद्दू ने बताया कि गरबा खेलने के इच्छुक 340 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया है। सभी प्रतिभागी मोदी जी की नसिया बड़ा गणपति में सामूहिक रूप से योग्य प्रशिक्षक के सान्निध्य में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1