होली-धुलंडी के पर्व पर कुण्डलपुर के बड़े बाबा की छत्रछाया में 8 मार्च बुधवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। यह विद्या भवन कुण्डलपुर में दोपहर दो बजे से शुरू होगा। पढ़िए जयकुमार जलज व राजेश रागी की रिपोर्ट…
कुण्डलपुर। होली-धुलंडी के पर्व पर कुण्डलपुर के बड़े बाबा की छत्रछाया में 8 मार्च बुधवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। यह विद्या भवन कुण्डलपुर में दोपहर दो बजे से शुरू होगा।
इसमें आमंत्रित कविगण मंच संचालक अजय अहिंसा एडवोकेट कटनी, डॉ. नरेंद्र जैन भोपाल, डॉ. मनीषा जैन, पंकज फनकार मुंगावली, डॉ अखिल आनंद सागर, सौरभ भयंकर चंदेरी ,वीरेंद्र विद्रोही ललितपुर की ओर से काव्य पाठ किया जाएगा। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ ने श्रद्धालु भक्तों से इसमें शामिल होने का अनुरोध किया है।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
+1
Add Comment