समाचार

प्रथम समाधि दिवस पर करुणा दान सेवा कार्यक्रम : ब्रह्मानंद जी की बगीची में जरूरतमंदों की सेवा की


आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि दिवस के अवसर पर श्री विद्यासागर युवा संगठन की ओर से विशेष सेवा कार्यक्रम में जरूरतमंदों की सहायता की गई। उन्हें आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। इसमें महिला और पुरुषों ने श्रद्धा भाव से हिस्सा लिया। पढ़िए ब्यावर से अमित गोधा की यह खबर…


ब्यावर। दिगंबर जैन समाज के महान संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि दिवस के अवसर पर श्री विद्यासागर युवा संगठन की ओर से विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के सभी सदस्यों ने गुरुवार को ब्रह्मानंद जी की बगीची में जरूरतमंदों की सेवा की और करुणा दान प्रदान किया। कार्यक्रम में स्वामी ब्रह्मानंद सत्संग मंडल, जो कि वृद्ध और असहाय जनों की सहायता के लिए समर्पित है के माध्यम से अनेक जरूरतमंदों को सहयोग दिया गया। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने भोजन, आवश्यक वस्तुओं का वितरण और अन्य सेवा कार्य किए। जिससे वृद्धजनों को आत्मीयता और सहयोग का अनुभव मिला।

सेवा और त्याग के मार्ग का अनुसरण किया

कार्यक्रम में श्रद्धालुओं और समाजसेवियों ने भाग लेकर आचार्य श्री के बताए हुए सेवा और त्याग के मार्ग का अनुसरण किया। श्री विद्यासागर युवा संगठन ने सभी से अपील की कि वे भी समाज सेवा के इस पावन कार्य में अपना योगदान दें और आचार्य श्री की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाएं। संगठन मंत्री अमित गोधा ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का जीवन त्याग, तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति था। उनका साहित्य और शिक्षाएँ समाज को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

संगठन के प्रचार मंत्री चंचल जैन ने बताया है की इस अवसर पर अपेक्षा जैन, पारुल गोधा, प्रीति जैन प्रियंका काला, साक्षी रावका, शिप्रा जैन, मोहि काला, मोनिका गदिया, अनिता कटारिया, अंशुल रानीवाला, धर्मेन्द्र कटारिया, आशीष गदिया, सुमित जैन, अमित गोधा, कल्पेश जैन, उज्जवल काला, श्रेणिक जैन, मोहित जैन, अरुण कासलीवाल, सन्मति रावका, नमन रावका, दीपक सोनी, लक्की गंगवाल आदि मौजूद रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें