अंबाह नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट कपूरचंद जैन की 40वीं पुण्यतिथि पर गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके सेवा कार्यों और विकास के लिए दिए गए अवदानों को याद किया। कार्यक्रम में सांसद सहित स्थानीय नेताओं के साथ अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। जैन समाज के गणमान्यों ने भी उन्हें याद करते हुए शहर का आधार स्तंभ बताया। पढ़िए अंबाह से अजय जैन की यह खबर…
अंबाह। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट कपूरचंद्र जैन की 40वीं पुण्यतिथि टेकचंद जैन विद्यालय परिसर में मनाई गई। इस दौरान मौजूद गणमान्य लोगों ने उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विचार गोष्ठी भी रखी गई। श्रद्धांजलि सभा में सांसद शिवमंगलसिंह तोमर ने स्व. जैन को गरीबों का मसीहा, सामाजिक न्याय का मजबूत स्तंभ बतलाया। उन्होंने कहा कि जैन ने अपने जीवन का क्षण-क्षण और शरीर का कण-कण जरूरतमंदों के कल्याण और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित था।
भक्ताामर पाठ कर जगत कल्याण की कामना की
सभा में तोमर ने कहा कि वह एक निर्भीक नेता, ओजस्वी वक्ता, जरूरतमंदों के मसीहा के रूप में सदैव याद किए जाएंगे। इससे पहले पूर्व मौजूद गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि सभा में भक्तामर महा स्त्रोत का पाठ किया और भगवान आदिनाथ से जगत कल्याण तथा विश्व शांति की कामना की। भाजपा के वरिष्ठ नेता बच्चूलाल गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय जैन सामान्य व्यक्ति नहीं थे बल्कि उन्होंने महामानव के रूप में समाज सेवा को अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया था।
उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने का आधार बनाया
भाजपा नेता गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष रहते हुए अपनी विकासशील सोच को धरातल पर लागू करने का संकल्प लिए और अनेक ऐसे विकास कार्य कराए थे, जो आज भी अविस्मरणीय हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों की स्थापना की और करके स्थानीय बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने का आधार बनाया।
जैन की स्मृति में 4 हजार से अधिक आंखों के ऑपरेशन करवाए
विमल जैन ‘राजू’ ने कहा कि जैन समाज के तीर्थ क्षेत्र के विकास में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जिनेश जैन ने भावुक होते हुए अपने पिता स्व. कपूरचंद्र जैन के जीवन की विभिन्न घटनाओं का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय जैन की स्मृति में प्रत्येक माह निःशुल्क नेत्र शिविर लगवाने का निर्णय 3 वर्ष पूर्व लिया था, जो निरंतर जारी है और इन शिविरों में लगभग 4 हजार मोतियाबिंद मरीजों के ऑपरेशन किए गए हैं। साथ ही प्रतिवर्ष प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कर प्रतिभाओं को नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती है।
गोशाला खोलकर देखभाल के लिए सहयोग की अपील
जिनेश जैन ने कहा कि सेवा का यह प्रकल्प लगातार बढ़ रहा है। गरीब बेटियों की शादी में मदद करने के साथ-साथ निराश्रित लोगों के उपचार जैसे कार्य भी किए जा रहे हैं, जो निरंतर जारी रहेंगे। इस मौके पर अंबाह क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी रामनिवास सिकरवार, एसडीओपी रवि भदौरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शारिब कौसर तथा अंबाह शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिनेश जैन ने अंबाह में लावारिस घूम रही गो माताओं के लिए गोशाला खोलने और उनकी देखभाल के लिए अंबाह शहर के गणमान्य सेवाभावी लोगों से यथाशक्ति दान देने की अपील की। कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगणों और गणमान्य नागरिकों से सांसद तोमर एवं नगर पालिका अध्यक्ष अंजलि जैन ने नगर विकास के मुद्दे पर भी चर्चा की।
Add Comment