समाचार

समोसरण मंदिर में विश्व की सबसे बड़ी स्फटिक मणि प्रतिमा: कंचन बाग में विराजमान हुए शांतिनाथ

 

भगवान की विश्व की सबसे बड़ी स्फटिक मणि की सुदर्शनीय एवं अतिशयकारी प्रतिमा का आज नव वर्ष के प्रथम दिन प्रातः 7:30 बजे से 8:30 बजे तक महा मस्तकाभिषेक एवं शांति धारा के तत्पश्चात प्रातः 9:00 से भगवान के ज्ञान कल्याणक के उपलक्ष में पंडित रतनलाल जी शास्त्री के निर्देशन में शांति विधान होगा ।

मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष एक जनवरी को समोसरण मंदिर में प्रतिमा का महा मस्तकाभिषेक का आयोजन होगा ।

विश्व की सबसे बड़ी स्फटिक मूर्ति को लेकर श्रावकों में कौतूहल है । आस्था की इस मूर्ति के प्रति श्रावक अगाध श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें