समाचार

कलशारोहण के साथ पंचकल्याणक पूर्ण

परसधाम, भिलाई. राजेश जैन दद्दू | पारसधाम भिलाई में 23 फीट की पद्मासन श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ भगवान के जिनालय के शिखर पर कलशारोहण के साथ पंचकल्याणक पूर्ण हो गया। कलशारोह का सौभाग्य भोपाल नगर गौरव महान तपस्वी रत्न मुनि श्री 108 अनुत्तर सागर जी महाराज के ग्रहस्थ जीवन के अनुज बाल.ब्रह्म्चारी अविनाश भैया सुपुत्र श्रीमती लक्ष्मी सिंघई – स्वर्गीय श्री जमन प्रसाद जी सिंघई शंकराचार्य नगर को प्राप्त हुआ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें