समाचार

समाज श्रेष्ठी रहे मौजूद : जे पी एल किक्रेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ 


दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन रीजन ग्रुप के अंतर्गत जेपीएल मैच का शुभारंभ अटल खेल संकुल स्कीम नं 78 इन्दौर में किया गया। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट….


इंदौर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन रीजन ग्रुप के अंतर्गत जेपीएल मैच का शुभारंभ अटल खेल संकुल स्कीम नं 78 इन्दौर में किया गया। शुभारंभ नगर निगम सभापति मुन्ना लाल यादव, पूर्व पार्षद भरत देश मुख, वार्ड 34 पार्षद सीमा संजय चौधरी ने किया।

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, सुशील पांड्या, वितुल अजमेरा, आशीष जैन, संजय अहिंसा एवं रीजन ग्रुप के पदाधिकारी एवं समाज श्रेष्ठी उपस्थित रहे। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका ने कहा कि रीजन ग्रुप के अध्यक्ष वितुल टीम निशचित ही जेपीएल मैच में इतिहास रचेगी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
1
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें