समाचार

जेपीएल 2023 का आगाज, जोश-उत्साह के लिए हो जाएं तैयार : इंदौर के संदीप पहाड़िया राष्ट्रीय समन्वयक पद पर मनोनीत 


दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर जैन प्रीमियर लीग(जेपीएल) 2023 क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का आगाज हो गया है। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…


इंदौर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर जैन प्रीमियर लीग(जेपीएल) 2023 क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का आगाज हो गया है। शिरोमणि संरक्षक पुष्पा प्रदीप जी कासलीवाल व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश विनायका जी ने जेपीएल 2023 के लिए जेपीएल राष्ट्रीय समन्वयक पद पर इंदौर के श्री संदीप पहाड़िया जी को मनोनीत किया है। जैन केसरिया ग्रुप में खुशी की लहर है।

संदीप जी को दिगंबर जैन समाज सामाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन, राजेश लारेल, संजीव जैन, संजीवनी हंसमुख गांधी, राजीव जैन बंटी भैया, राजेश जैन दद्दू ने बधाई दी। इस दौरान बताया गया कि सभी रीजन अध्यक्ष, रीजन सचिव व ग्रुप अध्यक्ष, ग्रुप सचिव जल्द से जल्द टीम को तैयार करें। टीम के लिए अधिकतर नियम पूर्ववत ही रहेंगे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
1
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें