समाचार

ज्ञानतीर्थ पर ज्ञानसागर की गुणानुवाद सभा में जिनेंद्र प्रभु का हुआ अभिषेक: शांतिधारा और अष्ट द्रव्य से हुआ पूजन


दिगंबराचार्य ज्ञानसागर जी महाराज के चतुर्थ समाधि दिवस पर ज्ञान तीर्थ जिनालय में गुणानुवाद सभा रखी गई। उत्तर भारत के प्रथम दिगंबराचार्य शांतिसागर जी महाराज छाणी परंपरा के आचार्य श्री सुमतिसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य, षष्ठ पट्टाचार्य ज्ञानसागर महाराज की समाधि 15 नवंबर 2020 को अतिशय क्षेत्र बारां (कोटा) राजस्थान में हुई थी। पढ़िए मुरैना से मनोज जैन नायक की यह खबर…


मुरैना। दिगंबराचार्य ज्ञानसागर जी महाराज के चतुर्थ समाधि दिवस पर ज्ञान तीर्थ जिनालय में गुणानुवाद सभा रखी गई। उत्तर भारत के प्रथम दिगंबराचार्य शांतिसागर जी महाराज छाणी परंपरा के आचार्य श्री सुमतिसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य, षष्ठ पट्टाचार्य ज्ञानसागर महाराज की समाधि 15 नवंबर 2020 को अतिशय क्षेत्र बारां (कोटा) राजस्थान में हुई थी। गुणानुवाद सभा में गुरु भक्तों ने बताया कि पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री ज्ञानसागर महाराज का जन्म मुरैना में हुआ था। आपने भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर आचार्य श्री सुमतिसागर जी महाराज से सिद्ध क्षेत्र सोनागिर जी में दीक्षा ग्रहण की थी और भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक के दिन समाधि पूर्वक इस नश्वर देह का त्यागकर मोक्ष मार्ग की ओर गमन किया था। पूज्य गुरुदेव आज शारीरिक रूप से भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, किंतु उनके दिए हुए सद उपदेश हमारे हृदय पटल पर सदैव अंकित रहेंगे।

आचार्य श्री ज्ञानसागर जी की चतुर्थ पुण्य स्मृति दिवस पर श्री ज्ञानतीर्थ जैन मंदिर मुरैना में गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम श्री जिनेंद्र प्रभु का अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन किया गया। पूज्य गुरुदेव की अष्ट द्रव्य से पूजा की गई। ज्ञान तीर्थ पर स्थापित पूज्य आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के चरणों का पाद प्रक्षालन किया गया।

गुणानुवाद में यह धर्मावलंबी मौजूद रहे

इस पावन गुणानुवाद के अवसर पर अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, प्रेमचंद जैन, बड़ा जैन मंदिर कमेटी के पूर्व मंत्री धर्मेंद्र जैन, अनूप जैन, पूर्व अध्यक्ष महेश चंद बंगाली, महेश परीक्षा, सुनील जैन पुच्ची, सुनील जैन बीमा, राजकुमार राजू खड़िया, नितिन जैन नायक, आलेश योगेश जैन, ऋषभ जैन ऑप्टिकल, ओम प्रकाश गोपालपुरा, प्रदीप जैन बरैया, महेश जैन खनेता, कुशाल जैन साहूला, योगेश जैन, पवन जैन, अमित जैन कालू, नीलेश जैन, अनिल जैन नायक, बाबूलाल नंदपुरा, पंकज मेडिकल, राजीव जैन गौसपुर, रामशंकर लाला, दिनेश जैन वरैया, सोनू जैन पलपुरा, शुभम नंदपुरा, शैलू जैन सर्राफ सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें