समाचार

झूठ सुनना सब को बुरा लगता है लेकिन बोलना अच्छा लगता है- मुनि श्री अप्रतिम सागर जी

इंदौर@राजेश जैन दद्दू । दिगंबर जैन मंदिर, खातीवाला टैंक में शुक्रवार को प्रवचन देते हुए मुनि श्री अप्रमित सागर जी ने कहा कि झूठ भी बड़ी अजीब चीज है। झूठ सुनना सब को बुरा लगता है लेकिन बोलना सब को अच्छा लगता है। जो झूठ बोलता है, वह अपने पापों का प्रक्षालन कभी नहीं कर पाएगा। झूठ बाजार में इसलिए बिकता है कि सच के खरीदार मिलते नहीं। उन्होंने कहा कि वैद्य और गुरु के पास जब जाओ, तब उन से असत्य मत बोलना। सत्य बोलना दुर्गति और दुख का कारण है। इसलिए सत्य बोलो, सत्यवादी बनो। वहीं मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज ने भी धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संबंध चेतन से हो या अचेतन से,बंध का ही कारण है। अगर व्यक्ति विपुल निर्जरा चाहता है तो दो जगह अपनी दृष्टि रखे, एक संबंधों पर और एक करतत्व भाव पर।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें