समाचार

जयकारों के बीच हुआ आचार्य वैराग्य नन्दी एवं गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ का श्री महावीर जी में भव्य मंगल प्रवेश –

आचार्य वर्धमान सागर महाराज सहित सभी साधू संतों से हुआ भव्य मिलन
जयपुर – –दिगम्बर जैनाचार्य 108 वैराग्य नन्दी महाराज ससंघ का 21 पिच्छिकाओं सहित एवं जहाजपुर स्वस्ति धाम प्रणेत्री,भारत गौरव गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ का दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी में शनिवार 3 दिसम्बर को विशाल जुलूस के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण जयकारे लगाते हुए शामिल हुए।

भगवान महावीर महामस्तकाभिषेक महोत्सव समिति के प्रचार संयोजक एवं राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि आचार्य श्री ससंघ एवं गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ का मंगल प्रवेश जुलूस प्राकृतिक चिकित्सालय से रवाना हुआ जो बैण्ड बाजों के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा जयकारे लगाते हुए मुख्य मंदिर के द्वार पर पहुंचा जहां क्षेत्र कमेटी पदाधिकारियों ने सदस्यों द्वारा अध्यक्ष सुधान्शु कासलीवाल एवं महामंत्री महेन्द्र कुमार पाटनी के नेतृत्व में आचार्य वैराग्य नन्दी एवं गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी के पाद पक्षालन एवं मंगल आरती कर भव्य अगवानी की गई। इससे पूर्व आचार्य श्री एवं गणिनी आर्यिका माताजी ससंघ का प्रातः बड़ागांव से श्री महावीरजी के लिए मंगल विहार हुआ।

आचार्य श्री एवं आर्यिका माताजी ससंघ ने मुख्य मंदिर में भगवान महावीर की मूंगावर्णी अतिशयकारी प्रतिमा के दर्शन किए तथा श्री महावीरजी में चल रहे महामस्तकाभिषेक महोत्सव में शामिल होकर भगवान के महामस्तकाभिषेक का आनन्द उठाया। तत्पश्चात् श्री महावीर जी में प्रवासरत आचार्य वर्धमान सागर महाराज, आचार्य विमल सागर महाराज, आचार्य अमित सागर महाराज,गणिनी आर्यिका सृष्टीभूषण माताजी ससंघ से आचार्य श्री वैराग्य नन्दी महाराज एवं गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ का श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कांच वाला पर जयकारों के बीच भव्य मिलन हुआ।इस मौके पर आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया।

आचार्य संघों ने आपस में कुशल क्षेम पूछी। रात्रि में मुख्य मंदिर में आचार्य श्री वैराग्य नन्दी महाराज ससंघ के सानिध्य में विशाल भक्ति संध्या हुई जिसमें भगवान महावीर के गुणगान किये गये। श्री जैन के मुताबिक आचार्य श्री डूंगरपुर जिले के रामगढ़ कस्बे से चलकर भीलवाड़ा जहाजपुर ,केकड़ी ,बघेरा, टोंक ,निवाई ,चाकसू, श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा, दौसा सिकन्दरा, गुढ़ाचंद्रजी,नादौती होते हुए शनिवार 3 दिसंबर को श्री महावीरजी पहुंचें। जहा चल रहे भगवान महावीर के महामस्तकाभिषेक महोत्सव में शामिल होकर भगवान महावीर के दर्शन लाभ प्राप्त किए। इस मौके पर आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ सहित अन्य साधु संतों से भव्य मंगल मिलन हुआ

आचार्य श्री वैराग्य नन्दी महाराज प्रतिदिन 30 किलोमीटर से अधिक दूरी का पद विहार कर रहे हैं। आचार्य श्री के साथ 21 दिगंबर साधु संत व आर्यिका माताजी साथ में चल रहे हैं। श्री जैन ने बताया कि गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ का जयपुर से श्री महावीरजी के लिए गत 10नवम्बर को मंगल विहार हुआ था। माताजी ससंघ मोहनपुरा, दौसा, सिकंदरा, गीजगढ़ होते हुए गुढ़ाचंद्रजी पहुंची।जहा वेदी शुद्धि के आयोजन में सानिध्य प्रदान किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें