श्रीमहावीरजी महामस्तकाभिषेक समाचार

जनमंगल कलश को लेकर बैंगलोर में बैठकर

बेंगलुरू। श्री महावीर जी कलश आवंटन एवं पंचकल्याणक हेतु ज्ञनोदय जैन मंदिर में बैठक हुई जिसमें जैन समाज से जुड़े लोगों ने भाग लिया। कलश एवं पंचकल्याणक के लिए महोत्सव समिति के कार्याध्यक्ष विवेक जी काला ने बताया कि कलश आवंटन के कार्याध्यक्ष जमनालाल जैन हपावत मुम्बई ने दो हजार रुपए जनमंगल कलश प्रत्येक परिवार को लेकर इसमें सहभागिता दे। 120 परिवारों को कलश करने का सौभाग्य मिलेगा। पंचकल्याणक में कुबेर इंद्र बनने पर अनिल जी सेठी और प्रीति का उनके घर पर स्वागत किया गया। बैठक में अनिल सेठी, विवेक काला, सुरेश सबलावत समेत अनेक लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के बाद कर्नाटक जैन भवन में गर्भ संस्कार कार्यक्रम में युगल मुनि श्री अमर कीर्ति जी एवं अमोघ कीर्ति महाराज के दर्शन किए। युगल मुनि ने ग्लोबल महासभा द्वारा साधु संतों और जैन समाज के हित में किए जा रहे कार्यों को सराहा एवं अपना आशीर्वाद दिया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

प्रकाश श्रीवास्तव

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें