जैन धर्म के सर्वोच्च सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने,ईको टूरिज्म क्षेत्र बनाने के विरोध में तथा इस सम्बन्ध में अगस्त 2019 में जारी अधिसूचना वापस लेने, सम्मेद शिखर को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री, झारखंड के राज्यपाल, झारखंड के मुख्यमंत्री, सांसदों को ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं ।
इसी कड़ी में समन्वय समिति के सदस्यों द्वारा सकल जैन समाज के सुभाष चन्द जैन,राज कुमार कोठ्यारी, महेन्द्र सिंघवी के नेतृत्व में राजस्थान के राज्यपाल के विशेषाधिकारी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, लोक सभा सांसद राम चरण बोहरा, राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन में यह महानुभाव रहे मौजूद
इस मौके पर जैन समाज के एडवोकेट हेमन्त सोगानी, मनीष बैद, विनोद जैन ‘कोटखावदा’, शीला डोड्या,संजय जैन, सुनील कोठारी,अजय धांधिया, रुपेन्द्र काला, राकेश छाबड़ा, सुरेन्द्र बज, सुरेश कोठारी, पार्षद पारस पाटनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजन शामिल हुए ।
सभी ने एक स्वर में शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल के स्थान पर पवित्र तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग की तथा सौंपे गए ज्ञापन को अपनी अनुशंसा के साथ आगे भिजवाने का अनुरोध किया। सुभाष चन्द जैन ने बताया कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री एवं राज्य के सभी सांसदों को ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
Add Comment