जयपुर। जयपुर में जैन रसोई की शुरुआत कर दी गई है। अभी जो व्यवस्था की गई है, उसके तहत जयपुर के 10 हॉस्पिटल्स में जैन समाज का कोई भी व्यक्ति भर्ती होता है और उसके साथ कितने भी व्यक्ति आए हों, उनके लिए जैन रसोई द्वारा शुद्ध सात्विक भोजन (2 सब्जी, दाल, चावल, चपाती) की व्यवस्था सिर्फ 10 रुपए में की गई है। भोजन भेजे जाने की व्यवस्था जिन दस अस्पतालों में की गई है, वह निम्न प्रकार हैं-
1. सवाई मानसिंह हॉस्पिटल
2. जयपुरिया हॉस्पिटल
3. राजस्थान हॉस्पिटल
4. भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल
5. सीके बिरला हॉस्पिटल
6. ईएचसीसी हॉस्पिटल
7. महात्मा गांधी हॉस्पिटल
8. आरयूएचएस हॉस्पिटल
9. जीवन रेखा हॉस्पिटल
10. नारायणा हॉस्पिटल
आदरणीय बंधुवर, आपको अवगत कराना है और आप जानते भी हैं कि समाज का कोई भी कार्य आपके साथ के बिना संभव नहीं है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप जैन समाज के अधिकतम महानुभावों तक जैन रसोई का मैसेज भेजेंगे।
आदरणीय बंधुवर, जयपुर के 10 हॉस्पिटल्स में भोजन भेजने की व्यवस्था हो गई है। आने वाले समय में जयपुर के सभी हॉस्पिटल्स में यह व्यवस्था करने की कोशिश की जाएगी।
आदरणीय बंधुवर, आपसे पुनः निवेदन है कि जैन समाज के ज्यादा से ज्यादा महानुभावों तक जैन रसोई का मैसेज भेजने में आप समय दें।
जैन रसोई से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप हमसे जैन रसोई के मोबाईल नम्बर 6377145619 पर सम्पर्क करें गौतम जैन (Goutam Jain)