महाराष्ट्र के शिरपुर तहसील मालेगांव जिला वाशिम में स्थित श्री दिगंबर जैन अंतरिक्ष पारसनाथ भगवान की मूर्ति के द्वितीय लेख की प्रक्रिया में मूर्ति के मूल स्वरूप में परिवर्तन किया गया है इससे दिगंबर जैन समाज की भावना आहत हुई है। पढ़िए राजीव सिंघाई की रिपोर्ट…
टीकमगढ़। महाराष्ट्र के शिरपुर तहसील मालेगांव जिला वाशिम में स्थित श्री दिगंबर जैन अंतरिक्ष पारसनाथ भगवान की मूर्ति के द्वितीय लेख की प्रक्रिया में मूर्ति के मूल स्वरूप में परिवर्तन किया गया है इससे दिगंबर जैन समाज की भावना आहत हुई है। इस संबंध में बंधा जी कमेटी द्वारा टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी को वाशिम कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
प्रदीप जैन बम्होरी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से दिगंबर जैन समाज की मांग है कि अंतरिक्ष पारसनाथ भगवान की दूसरी लेप क्रिया में मूर्ति के मूल स्वरूप में जो परिवर्तन किया गया है उसे शीघ्र अति शीघ्र हटाकर मूर्ति का मूल स्वरूप पहले जैसा था वैसा करने का आदेश श्वेतांबर ट्रस्टियों एवं उनका कार्य करने वाले कारीगरों को दिया जाए। अन्यथा दिगंबर जैन समाज इसके विरुद्ध तीव्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन देने वालों में अनिल बड़कुल सुभाष जैन बम्होरी डीके जैन दयोदय, महेश चौधरी ,कैलाश जैन एलडी, आदि लोग शामिल रहे।
Add Comment