मोकलगांव कालका ढाबा के पास नागपुर से इंदौर विहार कर जा रहे ज्ञानगच्छ समुदाय के गजेंद्र मुनि का एक्सीडेंट में कालधर्म हो गया। पढ़िए खंडवा की यह पूरी खबर…
खंडवा। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मोकलगांव कालका ढाबा के पास नागपुर से इंदौर विहार कर जा रहे ज्ञानगच्छ समुदाय के गजेंद्र मुनि का एक्सीडेंट में बुधवार सुबह 6:30 बजे कालधर्म हो गया। गजेंद्र मुनि के साथ नरेंद्र मुनि, सचिन मुनि भी विहार में चल रहे थे। मुनि का चातुर्मास 2024 में नागपुर में हुआ था। बुधवार को डोल यात्रा दोपहर 12 बजे पंधाना मे सिलटिया मुक्तिधाम धाम पहुंची, उनका विधि पूर्वक अंतिम संस्कार किया गया।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1
Add Comment