समाचार

जैन मित्र मण्डल ने मनाया होली मिलन समारोहः भक्तामर अर्चना के साथ उड़ाया रंग और गुलाल


सेवाभावी संस्था जैन मित्र मंडल ने रंग पंचमी के पावन दिवस पर होली मिलन समारोह मनाया। ऋषभ इंटर प्राइजेज मुरैना के प्रांगण में आयोजित होली मिलन समारोह का प्रारंभ मंगलाचरण के साथ हुआ। सर्वप्रथम 48 दीपकों द्वारा संगीतमय भक्तामर अर्चना की गई। पढ़िए मुरैना से मनोज जैन नायक की यह पूरी खबर… 


मुरैना। जैन समाज की सेवाभावी संस्था जैन मित्र मंडल ने रंग पंचमी के पावन दिवस पर विभिन्न आयोजनों के साथ होली मिलन समारोह मनाया। कार्यक्रम के संयोजक निर्मल जैन भंडारी अम्बाह वाले ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषभ इंटर प्राइजेज मुरैना के प्रांगण में आयोजित होली मिलन समारोह का प्रारंभ मंगलाचरण के साथ हुआ। उपस्थित अतिथियों ने भगवान आदिनाथ जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम 48 दीपको द्वारा संगीतमय भक्तामर अर्चना की गई। सभी उपस्थित सदस्यों एवं समाज बंधुओं ने श्री भक्तामर स्त्रोत के एक एक श्लोक का वाचन कर प्रत्येक श्लोक पर दीप समर्पित किए। सभी ने भक्तिभाव के साथ नृत्य प्रस्तुत किए।

काव्यपाठ व भजन गायकों ने समां बांधा

होली मिलन समारोह में सुविख्यात कविराज नमोकार जैन ने अपने काव्यपाठ से सभी को मंत्रमुग्ध किया। वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र भंडारी ने होली के गीत सुनाकर एवं राजकुमार जैन राजू ने फिल्मी गाने गुनगुनाकर एवं भजन गायक व संगीतकार सौरभ जैन एण्ड पार्टी मुरैना ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से सभी का मनोरंजन किया। समारोह का सफल संचालन बड़ा जैन मंदिर कमेटी के पूर्व मंत्री एडवोकेट धर्मेंद्र जैन ने किया।

रंग और गुलाल लगा शुभकामनाएं दी व वात्सल्य भोज का आनंद लिया

मंच पर विराजमान अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, महामंत्री ओमप्रकाश जैन जौरा, बड़ा मंदिर मुरैना के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र जैन जितवार कापुरा, उद्योगपति पवन जैन ऋषभ इंटर प्राइजेज मुरैना, ज्ञानतीर्थ परिवार के महेशचंद जैन ठेकेदार, बड़ा मंदिर के पूर्व अध्यक्ष महेशचंद बंगाली, पूर्व मंत्री पंकज जैन मेडिकल, जैन मित्र मंडल के मुख्य संयोजक सतेंद्र जैन, अतिशय मित्र मंडल जौरा के अध्यक्ष संजय जैन, पल्लीवाल समाज के ओमप्रकाश जैन गोपालपुरा का उपस्थित सभी बंधुओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात जैन मित्र मंडल मुरैना के तत्वावधान में सभी लोगों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने वात्सल्य भोज का आनंद लिया।

समाजजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति

इस अवसर पर महावीर जैन बरेथा, वीरेंद्र जैन वरहाना, मनोज जैन नायक, अनिल जैन बरेह, अभिषेक जैन टीटू, अनूप भंडारी, प्रवीण जैन बड़े, अमर जैन, सुनील जैन पुच्ची, एडवोकेट दिनेश जैन वरैया, प्रदीप वरैया, सोनू जैन, सौरभ जैन, राजकुमार कुथियाना, सुनील जैन गढ़ी, महेश जैन परीक्षा, अजित जैन अतिशय मित्र मंडल जौरा, पवन जैन खरौआ, सुनील जैन बीमा, ऋषभ जैन, योगेश जैन आलेश, संजू जैन अझेड़ा, ऋषभ जैन ऑप्टिकल, मुकेश जैन पलपुरा, चंद्रप्रकाश जैन, विमल जैन राजाखेड़ा, प्रमोद लश्करिया, नरेश जैन टिल्लू, नितिन बघपुरा, सुनील सोनू जैन पलपुरा, आशीष जैन गंज, गौरव जैन, मनेंद्र जैन रानू, अनिल जैन गढ़ी, सैंकी जैन, अनुराग जैन, अतुल जैन, जयचंद जैन, राकेश जैन, पवन श्यामपुर, पंकज नायक, राकेश जैन सहित सैकड़ों की संख्या में साधर्मी बंधु उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें