जैन पत्रकार महासंघ (रजि.) के तत्वावधान में दो दिवसीय पंचम राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अवार्ड समर्पण समारोह 22 और 23 मार्च को आर्यिका श्री स्वस्तिभूषण माताजी ससंघ के मंगल सान्निध्य में श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र स्वस्तिधाम में किया जा रहा है। श्री दिगंबर जैन मुनिसुव्रतनाथ अतिशय क्षेत्र स्वस्ति धाम जहाजपुर भीलवाड़ा में यह कार्यक्रम होगा। पढ़िए जहाजपुर से रत्नेश जैन की यह खबर…
जहाजपुर। जैन पत्रकार महासंघ (रजि.) के तत्वावधान में दो दिवसीय पंचम राष्ट्रीय अधिवेशन एवं अवार्ड समर्पण समारोह 22 और 23 मार्च को आर्यिका श्री स्वस्तिभूषण माताजी ससंघ के मंगल सान्निध्य में श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र स्वस्तिधाम में किया जा रहा है। इस अधिवेशन में पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले देश के तीन वरिष्ठ और श्रेष्ठ लेखक, विद्वान पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। अधिवेशन कार्यक्रम संयोजक नवीन जैन ने बताया कि यह दो दिवसीय पंचम राष्ट्रीय अधिवेशन तीन सत्रों में किया जाएगा। जिसके प्रथम सत्र में तीर्थों के संरक्षण में पत्रकारों की भूमिका और योगदान विषय पर चिंतन और मंथन एवं द्वितीय सत्र में महासंघ की बैठक तथा तृतीय सत्र में जैन पत्रकार महासंघ का पुरस्कार समर्पण एवं समापन समारोह किया जाएगा।
जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर के नेतृत्व में महासम्मेलन किया जा रहा है। महासंघ के मंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक राकेश जैन चपलमन कोटा तथा नवीन जैन जहाजपुर सहित महासंघ के पदाधिकारियों ने देश के जैन पत्रकारों को इस सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।
Add Comment